TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: जल्दी मालदार बनने की चाहत, युवाओं ने बना लिया वाहन चोर गैंग

बुलंदशहर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि युवा चोरों का गिरोह दिल्ली-एनसीआर, यूपी और पंजाब से दोपहिया वाहन चोरी कर बुलंदशहर लाता है और फिर बाइक और उनके पार्ट्स बेचने का अवैध धंधा करता है।

Sandeep Tayal
Published on: 29 Sept 2024 6:06 PM IST
Bulandshahr News: जल्दी मालदार बनने की चाहत, युवाओं ने बना लिया वाहन चोर गैंग
X

9 आरोपियों को किया गिरफ्तार (Newstrack) 

Bulandahahr News: यूपी की बुलन्दशहर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि युवा चोरों का गैंग दिल्ली-एनसीआर, यूपी और पंजाब से दो पहिया वाहन चोरी कर बुलंदशहर में लाते हैं और फिर बाईकों और उनके पार्ट्स को बेचने का गोरखधंधा करते है। गैंग के कब्जे से चोरी की गई 12 बाईकें और 4 दो पहिया वाहनों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

चोरी की बाइक और पार्ट्स बेचने का करते थे गोरखधंधा

बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एयूएस पब्लिक स्कूल के पास से 4 वाहन चोरों को चोरी की 4 मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर मामन रोड पर स्थित एक आम के बाग के पास बने खंडहर से 5 अन्य चोरों को चोरी की 8 मोटरसाइकिल व 4 अन्य मोटरसाइकिल के इंजन व पार्टस के साथ गिरफ्तार किया। बरामद दो पहिया वाहनों पर बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के नंबरों की नंबर प्लेट लगी थी। गिरोह के सदस्य चोरी को बाइक और उनके पार्ट्स बेचने का गोरख धंधा करते है।

आरोपी चोर हुए गिरफ्तार

बुलंदशहर के एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने जयन्त उर्फ जयकुमार पुत्र प्रेमराज सिंह, रितिक पुत्र सूरज ,मोहित पुत्र सुरेशचन्द्र, विजय कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह,पिन्टू पुत्र सुखपाल निवासी बहलीमपुरा बुलन्दशहर, अभिषेक पुत्र जगपाल सिंह निवासी पुलिया रीलखा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, आदित्य पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी रौण्डा जहांगीराबाद, सौरभ पुत्र प्रमोद निवासी अच्छेजा थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, तरुण पुत्र अशोक निवासी मोहनकुटी बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 7 बुलंदशहर में और 1 सोहना हरियाणा में मामला दर्ज है। बरामद चोरी को बाईकों में से अधिकांश वाहन बुलंदशहर जनपद क्षेत्र से चोरी किए गए। बताया जाता है कि गिरफ्तार चोर शिक्षित हैं और जल्दी मालदार बनने के चक्कर में गैंग बनाकर चोरी की वारदातें करने लगे। महज 9 महीने में 8 रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ दर्ज हो चुकी हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story