×

Bulandshahr: पुलिस की अवैध पटाखा विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में लाखों के पटाखे बरामद, 5 पर FIR

Bulandshahr : बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, एनजीटी का मानना है कि पटाखों का प्रयोग पर प्रतिबंध लगने से वातावरण को प्रदूषित होने से काफी हद तक रोका जा सकता है एनजीटी और कोर्ट के आदेशों के पालन को लेकर यूपी के बुलंदशहर की पुलिस भी गंभीर है।'

Sandeep Tayal
Published on: 1 Nov 2023 9:15 AM GMT
illegal firecrackers recovered in bulandshahr
X

 Illegal Firecrackers Recovered in Bulandshahr (Social Media)

Bulandshahr News: दिल्ली से सटे यूपी के बुलंदशहर में पटाखों के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। बुलंदशहर के जहांगीराबाद, सिकंदराबाद, गुलावठी में पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपए मूल्य की आतिशबाजी बरामद की है। पुलिस ने अलग-अलग थानों में 5 लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

जिले के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, 'बुलंदशहर एनसीआर का वृहत क्षेत्र है। एनजीटी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पटाखों की खरीद-फरोख्त और प्रयोग पर रोक लगा दी है। एसएसपी ने बताया कि जिले में अवैध पटाखा कारोबारियों पर छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।'

SSP- NGT के आदेशों का करेंगे पालन

एसएसपी ने कहा, 'दीपावली पर आतिशबाजी से हर साल प्रदूषण बढ़ता है। वायु गुणवत्ता (AQI) डेंजर जोन में पहुंच जाता है। ये मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी को लेकर एनजीटी द्वारा एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण पटाखों के खरीद-फरोख्त और उनके प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। एनजीटी का मानना है कि पटाखों का प्रयोग पर प्रतिबंध लगने से वातावरण को प्रदूषित होने से काफी हद तक रोका जा सकता है एनजीटी और कोर्ट के आदेशों के पालन को लेकर यूपी के बुलंदशहर की पुलिस भी गंभीर है। पुलिस पटाखे बेचने वालों पर लगातार छापे मार कार्रवाई कर रही है।'

अवैध पटाखों का जखीरा बरामद

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार (Bulandshahr SSP Shlok Kumar) ने बताया कि, 'जहांगीराबाद में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दीपावली पर बेचने के लिए आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से भंडारित की गई लाखों रुपए मूल्य के पटाखे बरामद किये हैं। कस्बा चौकी प्रभारी मोहसिन अहमद ने मनीष पुत्र ज्ञानेंद्र के यहां छापेमारी कर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।'

इन पर हुई कार्रवाई

गुलावठी कोतवाली पुलिस ने सुनील और आलोक के घर तथा गोदाम पर छापेमारी कर लाखों रुपए की आतिशबाजी बरामद की। यही नहीं सिकंदराबाद में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुर्जर कॉलोनी में छापामार हिमांशु पुत्र मनोज और एक अन्य स्थान पर छापामार कार्रवाई का संदीप भाटी को अवैध आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से आबादी वाले इलाके में बेचने के लिए लाकर रखी गई लाखों रुपए के आतिशबाजी भी बरामद हुई।

Bulandshahr : बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, एनजीटी का मानना है कि पटाखों का प्रयोग पर प्रतिबंध लगने से वातावरण को प्रदूषित होने से काफी हद तक रोका जा सकता है एनजीटी और कोर्ट के आदेशों के पालन को लेकर यूपी के बुलंदशहर की पुलिस भी गंभीर है।'

पुलिस ने सभी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं हालांकि सभी आरोपियों को थानों से जमानत देकर छोड़ दिया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एनजीटी के आदेशों का प्रत्येक दिशा में जनपद में पालन सुनिश्चित कराया जाएगा अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर विधिक कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि पुलिस की छापे मार कार्रवाई के चलते पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप। मचा है और वह चोरी छुपे अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story