TRENDING TAGS :
Bulandshahr Accident: दर्दनाक हादसा! बारातियों से भरी कार नहर में गिरी, भाई-बहन और मां की मौत
Bulandshahr Accident: बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर इलाके के गांव कपला नहर में बारातियों से भरी एक ईको कार नहर में गिर गई है, हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
Bulandshahr Accident: बुलंदशहर जनपद में थाना जहांगीरपुर की कपला नहर में बारातियों से भरी ईको कार गिर गई, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। हालांकि, एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अभी भी तीन अन्य लोग लापता है। जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम अभी भी हुई है।
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कपला नहर के पास पहले से मौजूद पीएसी टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया, जबकि तीन लोगों की तलाश जारी है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
कार में थे 8 लोग, कपला नहर में हुआ हादसा
बुलंदशहर जनपद के ककोड थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर से अलीगढ़ के पिसावा रविवार की रात को बारात गई थी, बारात में ईको कार में सवार होकर एक ही परिवार के आठ लोग जा रहे थे। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बारातियों से भरी ईको कार अनियंत्रित हो कपला नहर में जा गिरी। कपला नहर के पास शिवरात्रि पर्व को लेकर पहले से ही पीएसी टीम रुकी हुई थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पीएसी टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पांच लोगों को नहर से बाहर निकाल लिया, जिनमें से मौके पर एक की मौत हो गई थी, जबकि चार घायलों को अस्पताल भेजा गया था। बताया गया कि हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग अभी लापता है, वहीं दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटी
हादसे की जानकारी मिलने के बाद देर रात को ही बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई गई, रात भर अधिकारी मौके पर डेरा डाले रहे, समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बहन भाई और मां की मौत
पीड़ित परिवार के राहुल ने बताया कि हादसे में अंजलि (20) पुत्री देवी राम, मनीष पुत्र देवी राम और कांता पत्नी देवी राम निवासी शेरपुर थाना ककोड़ की मौत हो गई है। जबकि लापता लोगों को तलाश किया जा रहा है। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, शेरपुर गांव में मातम पसर गया है।
सीएम योगी ने आर्थिक सहायता देने का किया एलान
जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर हादसे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान में लिया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।