TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: साथ जी न सके, लेकिन मर गए एक साथ, प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले
Bulandshahr News: छतारी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने सिर्फ इसीलिए पेड़ पर फांसी लगा आत्म हत्या कर ली क्यों कि जमाना उन्हें साथ साथ जीने नहीं दे रहा था, बताया जाता है कि साथ जीने मारने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने आखिर एक साथ मौत को गले लगा लिया।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने सिर्फ इसीलिए पेड़ पर फांसी लगा आत्म हत्या कर ली क्यों कि जमाना उन्हें साथ साथ जीने नहीं दे रहा था, बताया जाता है कि साथ जीने मारने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने आखिर एक साथ मौत को गले लगा लिया। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि युवक युवती के शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस।मामले की पड़ताल में जुटी है।
छतारी : फिल्मी प्रेमकथा का हुआ अंत
बुलंदशहर जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव पंड्रावल में आज एक प्रेम कथा का दर्दनाक अंत हो गया। दलित प्रेमी युगल ने गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि गांव की युवती खुशी और गांव के ही युवक करण एक दूसरे से ने पनाह मोहब्बत करते थे, दोनो साथ जीने मारने की कसमें खाया करते थे, दोनो की प्रेम कथा बिल्कुल फिल्मी थी, लेकिन कुछ समय पूर्व प्रेम कथा में उस वक्त नया मोड आया जब प्रेमी युवक का उसके परिजनों ने उसकी मर्जी के विरुद्ध विवाह कर दिया, विवाह के बाद भी प्रेमी का प्रेमिका से मिलने का सिलसिला जारी रहा, बताया जाता है कि युवती के परिजन भी उसका विवाह करना चाहते थे, लेकिन वो उसका विरोध कर रही थी देखने आने वाले लकड़े वालो से भी शादी को इंकार कर देती थी।
बताया जाता है कि युवक नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है वो गांव आया था, सोमवार की सुबह गांव के बाहर दोनों के शव पेड़ से लटके मिले तो इलाके में सनसनी फैल गई। सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि करण (25) पुत्र रामकिशन और खुशी(20) पुत्री देवदत्त निवासी पंड्रावल के शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक युवती द्वारा फांसी लगा आत्म हत्या करना प्रतीत हो रहा है