TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: अवैध संबंधों में बाधक बनने पर पति की हत्या, मामी-भांजे और दोस्त गिरफ्तार
Bulandshahr News: अवैध संबंधों के बाधक पति की मामी ने पहले हत्या कराई, फिर शव और बाइक को सड़क किनारे फिकवा उसे हादसा बता FIR दर्ज कराई, मगर पति की हत्या को हादसा बनाने वाली पत्नी की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा कर दिया
Bulandahahr News: बुलंदशहर में मामी-भांजे के अवैध संबंधों के बाधक पति की मामी ने पहले हत्या कराई, फिर शव और बाइक को सड़क किनारे फिकवा उसे हादसा बता FIR दर्ज कराई, मगर पति की हत्या को हादसा बनाने वाली पत्नी की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा कर दिया, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में गौरव की मौत का गला दबाने से होना अंकित किया गया, जिसके बाद चोला थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले की पड़ताल की और हत्या कांड का खुलासा किया, पुलिस ने गौरव की पत्नी उसके भांजे और दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
PMR ने खोला हत्या/हादसे का राज
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 30.1.25 को चोला थाना क्षेत्र में गौरव का शव और बाइक सड़क किनारे पड़े मिले, गौरव की पत्नी ने हादसे में पति की मौत की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पढ़ा तो पुलिस सकते में रह गई, PMR में डेथ ऑफ काज स्टेमुलेशन आया, अर्थात गला दबाने/दम घुटने से मौत।
मामी के लिए भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट
चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने मृतक की पत्नी से जैसे ही सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज फाश कर दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि गौरव की पत्नी के भांजे निमेश से।अवैध संबंध थे अवैध संबंधों में पति के बाधक बनने के कारण मामी ने भांजे और उसके दोस्त संग मिलकर।हत्या की साजिश रची। निमेश ने ₹ 50000 में अपने दोस्त तरूण को मारने की सुपारी दी। साजिश के तहत 24.01.2025 को मृतक को फोन कर कौशिक फार्महाउस खैतलपुर भैसोली बुलाया गया तथा वहां पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी। उसके शव को गाड़ी में रखकर चोला रोड़ पर फेक दिया तथा उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल को कुछ दूरी पर फेक दिया और वहां से अपने घर आ गये थे।
पुलिस ने हत्या को हादसा बनाने वाले भांजे निमेश पुत्र धन सिंह उसके दोस्त तरुण उर्फ सौरभ पुत्र महेश निवासीगण ग्राम खेतलपुर भासौली थाना कोतवाली देहात, प्रीति पत्नी गौरव निवासी साठा बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर एक कार, तमंचा, मोबाइल फोन आदि बरामद किए है।