×

Bulandshahr: परिषदीय स्कूल में हिन्दू छात्राओं को मुर्गा बनाने का दावा, वीडियो वायरल, जांच शुरू

Bulandshahr: स्कूल नहीं जाने पर एक गैर संप्रदाय की शिक्षिका द्वारा हिन्दू छात्राओं को सजा दिए जाने के दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।

Sandeep kumar
Published on: 29 Oct 2024 1:44 PM IST
Bulandshahr News
X

परिषदीय स्कूल में हिन्दू छात्राओं को मुर्गा बनाने का दावा (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के एक परिषदीय स्कूल में कुछ छात्राओं को मुर्गा बना सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल नहीं जाने पर एक गैर संप्रदाय की शिक्षिका द्वारा हिन्दू छात्राओं को सजा दिए जाने के दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। मामले को लेकर बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि वीडियो विकासखंड ऊंचा गांव क्षेत्र के नगला मायापुर प्रतिमा विद्यालय का है, वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हालांकि न्यूज ट्रैक वायरल वीडियो और उसके साथ वायरल किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है।

जानिए क्या है पूरा मामला

जपनद बुलंदशहर के ऊंचागांव ब्लॉक क्षेत्र के नगला मायापुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में क्लास रूम के बाहर 4 छात्राओं को मुर्गा बनाकर दंडित करने का मामला वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में 4 छात्राएं स्कूल प्रांगण में मुर्गा बने दिखाई दे रही हैं। हालांकि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम शिक्षिका द्वारा हिन्दू छात्राओं को मुर्गा बनाकर दंडित करने का दावा किया जा रहा है। बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल छोड़ने गए एक अभिभावक ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। वहीं छात्राओं को मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है।

बीईओ ने शुरू की जांच

ऊंचा गांव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में एक मुस्लिम शिक्षिका सेवारत है। विद्यालय में 61 छात्र छात्राएं पंजीकृत है। बीएसए के निर्देश पर मामले की जांच करने विद्यालय में आया हूं। मामले की जांच रिपोर्ट बीएसए को यथा शीघ्र भेजी जाएगी। छात्राओं के बयान भी लिए जाएंगे।

मुर्गा बनाना गलत, जांच के बाद होगी कार्रवाईः बीएसए

बुलंदशहर के बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि स्कूल में छात्राओं को मुर्गा बनाया जाना अत्यंत गलत है , मामले की जांच कराई जा रही है, वायरल वीडियो कब का है क्यों छात्राओंको मुर्गा बनाया गया, किस शिक्षक- शिक्षिका ने ऐसा किया सबकी जांच रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी से मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story