×

Bulandshahr News: ठंड में सड़कों पर योगी आधिकारिक ब्रिगेड, रैन बसेरों का किया निरीक्षण

Bulandshahr News: बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि रैन बसेरों में गर्म कंबल, हीटर, पीने के लिए गरम पानी , भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। इन्हें चैक करने के लिए मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है।

Sandeep Tayal
Published on: 4 Jan 2025 8:28 AM IST (Updated on: 4 Jan 2025 8:31 AM IST)
Bulandshahr News: ठंड में सड़कों पर योगी आधिकारिक ब्रिगेड, रैन बसेरों का किया निरीक्षण
X

रैन बसेरों का किया निरीक्षण  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Bulandshahr News: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे हिमपात से मैदानी इलाकों में ठंड और ठिठुरन के साथ सड़कों पर कोहरा भी बढ़ रहा है। जिससे यूपी के बुलंदशहर का तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम हो रही है। हालांकि योगी के अधिकारियों की ब्रिगेड गरीब और असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए रात में सड़कों पर उतरी है।

डीएम सीपी सिंह , एडीएम फाइनेंस अभिषेक सिंह, एसडीएम सदर नवीन कुमार, एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह आदि अधिकारी बकायदा यूपी सरकार के निर्देश पर बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे है , वहां शासन द्वारा ठंड से बचाव को प्रदत्त सुविधाओं की सुलभता की भी ठहरे हुए लोगों से जानकारी ले रहे है, यही नहीं ठंड में ठिठुर रहे लोगों को रात्रि में गर्म कंबल भी दिए जा रहे है, लोग सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाकर भिन्यांड से बचते तेज नजर आए।

रैन बसेरों में जल रहे ठंड से बचाव को हीटर:DM

बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि रैन बसेरों में गर्म कंबल, हीटर, पीने के लिए गरम पानी , भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। इन्हें चैक करने के लिए मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है। डीएम सीपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरतमंदों को ठंड में कंबल अवश्य दिए जाएं, खुले में लोग न सोए।


22 रैन बसेरे, 236 जगह जल रहे अलाव:ADM

एडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद में सुविधा युक्त 22 रैन बसेरे बनाए गए है, 236 सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिकाओं के माध्यम से अलाव जलवाए जा रहे है, 6000 लोगों को गर्म कंबल बांटे गए है। बुलंदशहर में खुले में, ठंड में किसी को भी भी सोने नहीं दिया जाएगा, ठंड से बचने के लिए मजिस्ट्रेट्स लगातार रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे है।


कोहरे में हादसे से बचाव को परिवहन विभाग लगा रहा रेडियम टेप

ARTO प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि रात्रि में लगातार पड़ रहे कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो रही है। वाहन चालकों से लगातार कोहरे में वाहन चलाने से परहेज करने की अपील की जा रही है, यही नहीं वाहनों पर रिफ्लेक्स रेडियम टेप लगवाई जा रही है, बकायदा यातायात सुरक्षा एडवाइजरी भी जारी की गई है






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story