×

Bulandshahr News: बुलंदशहर में कांग्रेस का प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग

Bulandshahr News: डॉ अंबेडकर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काला आम चौराहे पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

Sandeep Tayal
Published on: 20 Dec 2024 7:03 PM IST
Bulandshahr News ( Pic- Newstrack)
X

Bulandshahr News ( Pic- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ अंबेडकर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काला आम चौराहे पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की।

पूर्व विधायक प्रत्याशी और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा हमेशा से दलित और अंबेडकर विरोधी रहे हैं। डॉ.भीम राव अंबेडकर पर टिप्पणी कर उनका अपमान करने का काम किया है, उन्हें तत्काल माफी मांगकर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मसीहा हैं, उनका अपमान एक एक भारतीय का अपमान है। जियाउर्रहमान ने भाजपा के दलित सांसदों और विधायकों से डॉ अंबेडकर और दलित समाज के सम्मान में तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

वरिष्ठ नेता नरेंद्र चौधरी, निवर्तमान शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी और डॉ इरफान ने कहा कि अमित शाह और भाजपा ने सदन में डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ के एजेंडे को आगे बढ़ाया है । उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर हमारे लिए भगवान से बढ़कर हैं जिन्होंने अधिकार दिए, समानता दी और सम्मान दिलाया।कांग्रेस नेता आशु कुरैशी, मनीष चतुर्वेदी और डॉ एसडी शर्मा ने कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है और संविधान बदलने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर का अपमान करके भाजपा ने आरएसएस को मोदी सरकार के मंसूबे सामने ला दिए हैं। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों और देश के प्रत्येक नागरिक को भाजपा और अमित शाह के मंसूबे समझने होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में नरेंद्र चौधरी, शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट, डॉ इरफान, शकील अहमद, आशु कुरैशी, डॉ एसडी शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, खुशनसीब चौधरी, विमलेश वाल्मीक, आदर्श देव शर्मा, अम्बरीष वर्मा, उम्मीद सूर्यवंशी, तुषार पंडित, रवि वर्मा, रहमत राणा, दुष्यंत, हाजी फजलुर्रहमान, पुष्पेंद्र चौधरी, महिपाल सैनी, दानिश कुरैशी, नवीन शर्मा, करन सिंह, साहिल शाह आदि मौजूद रहे



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story