×

Bulandshahr News: अलीगढ़ जेल से रची गई पहासू में पशु व्यापारियो से 14 लाख लूट की साजिश, एक लुटेरा गिरफ्तार, कुछ लाख बरामद

Bulandshahr News: एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे ने अपने पशु व्यापारी मामा को भी साजिश में शामिल किया था और मामा सहित 4 पशु व्यापारियों से साथियों संग मिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Sandeep Tayal
Published on: 22 Feb 2025 5:41 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Photo Social Media)

Bulandshahr News: जनपद के पहासू में पशु व्यापारियों से हुई 14 लाख रुपए की लूट की साजिश अलीगढ़ जेल से रची गई थी, इसका खुलासा एसपी देहात रोहित मिश्रा ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के बाद किया है। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे ने अपने पशु व्यापारी मामा को भी साजिश में शामिल किया था और मामा सहित 4 पशु व्यापारियों से साथियों संग मिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 2.35 लाख की नगदी, पिस्टल, कारतूस, बाइक आदि बरामद किए है।

दिन दहाड़े 14 लाख की हुई थी लूट

एक सप्ताह पूर्व पहासू से कार में सवार होकर जुनावई पशु पैठ में पशुओं की खरीद करने 4 पशु व्यापारी जा रहे थे। बाईकों पर सवार 4 लुटेरे ने पशु व्यापारियों से 14 लाख रुपए की नगदी , कार की चाबी, मोबाइल फोन आदि लूट लिए थे। पशु व्यापारी नदीम पुत्र बाबू कुरेशी निवासी मौ0 काजीखेल पहासू ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

4 लुटेरे, 14 लाख की लूट, 1 गिरफ्तार और बरामदगी महज कुछ लाख रुपए

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि इस लुट कांड की छानबीन में आमिर पुत्र हबीब निवासी मौ0 शेखबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर का नाम प्रकाश में आया। थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा दिनांक शुक्रवार को आमिर को दिल्ली में औखला मंडी के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आमिर ने लूटकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी से पूछताछ के बाद एसपी देहात ने बताया कि अलीगढ जेल में उसकी मुलाकात पहासू के एक व्यक्ति से हुई थी। जेल से छुटने के बाद जेल में उस व्यक्ति से सम्पर्क किया तो उसने मुझे बताया कि उसके पडोसी नदीम व उसका भाई फराहीम पशुओं का व्यापार करते हैं जो पशु पैठ में मोटी रकम लेकर जाते हैं। उनको लूटने की योजना बनाई और वारदात को साथियों संग अंजाम दे दिया। गिरफ्तार आमिर पर 7 अपराधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज है। पुलिस ने आमिर के कब्जे से 2.35 लाख रुपए को नगदी, बाइक, पिस्टल, कारतूस आदि बरामद किए है। हालांकि पुलिस फरार अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी है



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story