Bulandshahr News: अवैध संबंधों के शक में चचेरे भाई को मारी गोली, बहन भी हुई घायल, आरोपी गिरफ्तार

Bulandshahr News: सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई को पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में गोली मार दी। भाई को बचाने आई बहन के हाथ में भी गोली लगी है।

Sandeep Tayal
Published on: 15 Nov 2023 8:54 AM GMT
bulandshahr News
X

बुलंदशहर में अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई को मारी गोली (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई इरशाद को पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में गोली मार दी। भाई को बचाने आई बहन के हाथ में भी गोली लगी है। पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से आरिफ को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि सलेमपुर थाना पुलिस ने आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

जिले के थाना सलेमपुर क्षेत्र के एक गांव में भाई ने घर में घुसकर अपने ही चचेरे भाई को सिर्फ इसीलिए गोली मार दी कि उसे अपनी पत्नी और चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध होने का शक था। यही नहीं भाई को बचाने के लिए बीच बचाव को आई बहन के हाथ में भी छर्रे लगे है। दिनदहाड़े गोलियों को आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया।

एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर सलेमपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल इरशाद व उसकी बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल इरशाद को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी को सलेमपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है।

पहले पत्नी से झगड़ा, फिर भाई का किस्सा खत्म करने को मारी गोली

सूत्रों की मानें तो देवर-भाभी के बीच मोबाइल फोन पर बातें होती थी, जिसको लेकर आरिफ ने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसका शक गहरा गया और इसी बात को लेकर पहले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। बताया जाता है कि विवाद के दौरान आरिफ ने अवैध संबंधों का शक जान अपने ही चचेरे भाई का किस्सा खत्म करने की बात पत्नी से कही और उसके घर जा पहुंचा और फिर वारदात को अंजाम दे डाला।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story