×

Bulandshahr News: अनूपशहर में सरे राह गुंडई, दबंगों ने एक युवक को पत्नी के सामने पीटा, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गांव अनीवास निवासी अंजलि पत्नी हरवीर ने दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही तीन सगे भाइयों ने उसके घेर में पहले तोड़फोड़ की, उसकी भैंसों को खोल दिया।

Sandeep Tayal
Published on: 20 Dec 2024 10:27 PM IST
Dabang beat youth in front of wife
X

Bulandshahr News- (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 3 दबंग एक बाइक सवार युवक को उसकी पत्नी के हो सामने बेखौफ हो पीट रहे है। अनूपशहर कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ NCR में दर्ज किया है। हालांकि पीड़ित परिवार का दावा है कि उसे जन का खतरा बना है, लेकिन पुलिस ने धाराओं का खेल क्यों किया।

पत्नी के सामने पति को दे दना दन

शुक्रवार को अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गांव अनीवास निवासी अंजलि पत्नी हरवीर ने दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही तीन सगे भाइयों ने उसके घेर में पहले तोड़फोड़ की, उसकी भैंसों को खोल दिया, विरोध करने पर दबंगों में महिला से अभद्रता की, यही नहीं उसके पति को सड़क पर बुरी तरह पीटा। महिला का आरोप है कि यह लोग दबंग है। तथा उनके परिवार को उपरोक्त लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने तीन भाइयों को नामजद कर तहरीर दी है।

पुलिस ने कर दिया धाराओं का खेल ?.. पिटाई की वीडियो के बाद भी NCR

कोतवाली प्रभारी अनूपशहर आयुषी सिंह का कहना है, कि मामला उनके संज्ञान में है। मामले में NCR दर्ज की गई है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। आश्चर्यजनक बात ये है कि दबंगों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, मामला संगीन धाराओं में दर्ज करने के बजाय पुलिस ने महज NCR में दर्ज किया हालांकि आयुषी सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर NCR दर्ज हुई है, वीडियो के आधार पर नहीं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story