TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: NH 91 पर मिला डीपीएस स्कूल की आया का शव, मचा हड़कंप
Bulandshahr News: बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक 45 वर्षीय दलित महिला बबीता बुलंदशहर के यमुनापुरम में स्थित डीपीएस स्कूल में आया का काम करती थी।
Bulandshahr News(Pic:Newstrack)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में कल से गायब डीपीएस स्कूल की दलित आया बबीता का NH 91 किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने दावा किया कि महिला का अर्धनग्न शव मिला है, शव के लिए कपड़े घर से ले गए थे, परिजनों ने दुराचार कर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि तत्काल मौके पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि गला दबाकर हत्या की आशंका है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
सीसीटीवी कैमरे में आई नजह लेकिन नहीं पहुंची घर
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक 45 वर्षीय दलित महिला बबीता बुलंदशहर के यमुनापुरम में स्थित डीपीएस स्कूल में आया का काम करती थी। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बबीता अपने घर नहीं पहुंची, तो परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, स्कूल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चैक कराए। पत्नी के मिलने पर पति ने तत्काल कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
घर से कपड़े लाकर शव को पहनाए: पति
आज देर शाम को दलित महिला बबीता का शव NH 91 किनारे दोस्तपुर गांव के निकट अर्ध नग्न अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। बबीता के पति ने बताया कि उसका भांजा व अन्य परिजन बबीता को खेतों में तलाश कर रहे थे कि तभी बबीता का अर्धनग्न शव दिखाई दिया, अर्धनग्न शव देख दुराचार की आशंका भी महिला के पति ने जताई है। मृतका के पति ने बताया कि घर से कपड़े लाकर शव को पहनाए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस शीघ्र करेगी खुलासा : एएसपी
मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा और कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र राठौर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान थे नाक से ब्लड आ रहा था, परिजनों के आरोपो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र वारदात का खुलासा करेगी।