×

Bulandshahr News: कार्यवाहक प्रधानाध्यक को बचाने के चक्कर में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में घिरे DIOS, प्रधान ने शासन में की शिकायत

Bulandshahr News Today: ग्राम प्रधान कृष्णपाल तेवतिया ने बताया कि कॉलेज में चल रहे अन्य नेताओं में डीआईओएस की भूमिका भी संदिग्ध है डीआईओएस ने घोटालेबाजों को संरक्षण दे रखा है मिली भगत से विद्यालय में घोटाले किए जा रहे हैं जिसकी शिकायत शासन में की गई है।

Sandeep Tayal
Published on: 21 Jan 2025 4:10 PM IST
Bulandshahr News Today
X

Bulandshahr News Today

Bulandshahr News Today: यूपी के बुलंदशहर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सनोटा की घोटाले के आरोपों में घिरी कार्यवाहक प्रधानाचार्य को बचाने के चक्कर में 2 लैटर जारी कर डाले, पहले तो ADIOS की जांच आख्या के आधार पर प्रबंध संचालिका को कार्यवाहक प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए, फिर जब कार्यवाहक प्रधानाचार्य को प्रबंध संचालिका ने निलंबित कर दिया तो उसी दिन एक प्रबंध संचालक व्यवस्था को निष्प्रभावी करने का आदेश पत्र जारी कर दिया जिसमें उच्चाधिकारियों के आदेशों का हवाला दिया गया। अब कॉलेज में अनियमितताओं को पोल खोल रहे प्रधान कृष्णपाल तेवतिया ने DIOS विनय कुमार पर भी वित्तीय अनियमितताकर्ताओं को संरक्षण देने जैसे आरोप लगा शिक्षा विभाग में शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि DIOS आरोपों को गलत बता रहे है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल एक छात्रा से छेड़छाड़ और वित्तीय नियमितताओं को लेकर ग्राम प्रधान कृष्णपाल तेवतिया और कुछ अभिभावकों ने मामले की शिक्षा विभाग में शिकायत की, इसके बाद बुलंदशहर के डीआईओएस विनय कुमार ने पत्रांक संख्या 9411/24-25 दिनांक 9.1. 2025 को जारी कर प्रबंध संचालिका को निर्देशित किया कि ADIOS की जांच आख्या उन्हें प्राप्त हो गई है, जिसका अवलोकन कर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कृत कार्रवाई से कार्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए । मामले में प्रबंध संचालिका द्वारा 15 जनवरी 2025 को कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सुनीता को वित्तीय अनियमितताओं, अनुशासनहीनता एवं आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया। आश्चर्यजनक बात यह है कि जैसे ही निलंबन पत्र जारी हुआ और इसकी सूचना डीआईओएस के पास पहुंची, तो डीआईओएस विनय कुमार ने फिर एक पत्र संख्या 9585- 89/ 2024 -25 , दिनांक 15 जनवरी 2025 को जारी किया और पत्र में 2 सितंबर 2008 को जारी शासनादेशों का हवाला देते हुए कहा गया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त प्रबंध संचालक व्यवस्था को निष्प्रभावी किया जाता है। बड़ा सवाल यह है वर्ष 2008 में जारी निर्देशों की जानकारी आखिर DIOS को पहले से नहीं थी जो कार्यवाहक प्रधानाचार्य के निलंबन के बाद याद आया। आरोप है कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य को बचाने के लिए फिर ये पत्र जारी किया गया।

DIOS भी आरोपों के घेरे में

ग्राम प्रधान कृष्णपाल तेवतिया ने बताया कि कॉलेज में चल रहे अन्य नेताओं में डीआईओएस की भूमिका भी संदिग्ध है डीआईओएस ने घोटालेबाजों को संरक्षण दे रखा है मिली भगत से विद्यालय में घोटाले किए जा रहे हैं जिसकी शिकायत शासन में की गई है। हालांकि डीआईओएस विनय कुमार ने आरोपों को गलत हो बताते हुए दावा किया कि उन्होंने नियम अनुसार पत्र जारी किए हैं। हालांकि कॉलेज में घोटाले का खुलासा तो तभी हो सकेगा जब इसकी उच्च स्तरीय जांच पैनल द्वारा कराई जाएगी।

जानिए आखिर क्यों निरंतर घट रही कालेज में छात्राओं की संख्या

बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद ब्लॉक में स्थित श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज सनोटा स्थित है। ग्राम प्रधान कृष्णपाल तेवतिया ने बताया डेढ़ दशक पूर्व विद्यालय में 1200 से अधिक छात्र छात्राएं थी लेकिन अब महज 250 छात्राएं भी नहीं है, आरोप है कि विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातों को लेकर अभिभावक बच्चियों को इस स्कूल में भेजने को तैयार नहीं, मजबूरन दूसरे स्कूलों में बच्चों को भेजा जा रहा है, बता दें कि गत वर्ष कालेज का एक कर्मचारी छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित कर दिया गया था। कॉलेज के आंकड़े गवाह है कि इस कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की क्या दशा है।

15 साल में 30 लाख की बंदर बांट?, नहीं दे रहे हिसाब

ग्राम प्रधान कृष्णपाल तेवतिया ने बताया कि विद्यालय के पास काफी भूमि है जिसे ₹200000 प्रति साल बटाई पर दे रखा है, विद्यालय की इस आय का पिछले 15 साल से किसी को कोई लेखा-जोखा नहीं दिया गया है और पिछले 15 साल में लगभग 30 लाख रुपए का प्रबंध संचालक, कार्यवाहक प्रधानाचार्य आदि द्वारा घोटाला किया गया है जिसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन पैसे की बंदर बांट करने वाले हिसाब देने को तैयार नहीं है।



Admin 2

Admin 2

Next Story