×

Bulandshahr News: कार निकालने को लेकर मारपीट फायरिंग, 5 बराती घायल, 8 दबंगों पर FIR, 2 गिरफ्तार

Bulandshahr News: गंभीर रूप से घायल 3 बारातियों को हायर मैडिकल सेंटर भेजा गया है। बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 8 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है।

Sandeep Tayal
Published on: 3 Feb 2025 11:33 AM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के डिबाई में चढ़त के दौरान स्कॉर्पियो कार निकालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। आरोप है कि बारात में अतरौली जा रहे स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने कार को रास्ता न मिलने पर चढ़त में पीछे चल रही इको कार सवार बारातियों से विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि स्कॉर्पियो सवारों ने मारपीट की और फायरिंग की, जिसमें 5 बारातियों के घायल होने की खबर है, गंभीर रूप से घायल 3 बारातियों को हायर मैडिकल सेंटर भेजा गया है। बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 8 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है।

मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, खुशी के मौके पर मची।अफरातफरी, घायलों में चित्कार

बुलंदशहर जनपद के डिबाई में रविवार की देर शाम को सौरभ पुत्र भरत सिंह की चढ़त हो रही थी, जिसके पीछे एक ईको कार चल रही थी चढ़त मैरिज होम की तरफ बढ़ रही थी, बताया जाता है कि बागपत से अलीगढ़ जनपद के चिरौली में एक बारात में शामिल होने जा रहे स्कॉर्पियो सवार बारातियों की इको कार को आगे निकालने के लिए जब रास्ता नहीं मिला तो कार निकालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद स्कॉर्पियो सवार दबंग बारातियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से चढ़त में चल रहे बारातियों में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची डिबाई पुलिस ने घायलों को CHC भेजा।

ये हुए घायल

दूल्हे सौरभ के चाचा बनवारी लाल ने डिबाई कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि छर्रे लगने से भरत सिंह पुत्र जमुना प्रसाद, गुलशन पुत्र सुरेंद्र सिंह, सोनू पुत्र बनवारी लाल घायल हो गए जबकि मारपीट में विनोद और मनोज घायल हुए हैं। इस मारपीट के दौरान दूल्हे सौरव के मामा के हाथ से आभूषणों से भरा बैग कही गिर गया।

पुलिस ने दर्ज की FIR ,इन्हें किया गिरफ्तार

बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि बनवारी लाल की तहरीर पर स्कार्पियो सवार आठ हमलावरों के खिलाफ बीएस की धारा 109, 115(2),190, 191 (2), 191(3), 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पुलिस ने वंश पुत्र देवेंद्र सिंह और आशु पुत्र तेजवीर निवासी बागपत को गिरफ्तार कर लिया है इनके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया गया है पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story