×

Bulandshahr News: खुर्जा में सरे आम गुंडई, सभासद पुत्र से मारपीट, मारी गोली, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस को तहरीर और CCTV फुटेज दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Tayal
Published on: 18 Dec 2024 8:56 AM IST
Bulandshahr News
X

दबंगों ने सभासद के पुत्र से मारपीट की और फिर फायरिंग की  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में बाइक टकराने के विवाद में दबंगों ने नगर पालिका परिषद के सभासद के पुत्र जैद से पहले मारपीट की और फिर फायरिंग की, जिसमें सभासद पुत्र लहूलुहान हो गया, घायल को हायर मैडिकल सेंटर रैफर किया गया है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षणकीय, पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी है।

बे खौफ हमलावरों ने की फायरिंग, फरार

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला कोट निवासी सभासद पुत्र जैद पर बीती रात बाइक सवार 4 युवकों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह किसी समारोह में शिरकत करने जा रहा था। जैद की माने तो बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंग एक राय होकर आए और उस पर हमला कर दिया , शस्त्रधारी हमलावरों ने जन बचाकर भागे युवक पर फायरिंग भी की। छर्रे लगने से युवक घायल हो गए।पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस को तहरीर और CCTV फुटेज दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

जानिए क्या है CCTV फुटेज में

सभासद पुत्र जैद पर हमले की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, CCTV फुटेज में बाइक पर आए हमलावर युवक को पकड़ पीटते नजर आ रहे है, यही नहीं एक हमलावर तमंचे की बट से सिर पर प्रहार करता भी दिख रहा है। हमलावरों से बचने को भागे युवक का पीछा कर फिर से पकड़ दबंग मारपीट कर रहे है। आरोप है कि इसी बीच हमलावरों ने फायरिंग की, छर्रे कमर पर लगे और बट के हमले से लहूलुहान हो गया।




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story