×

Bulandshahr News: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सुमन राघव अध्यक्ष, शैलेन्द्र लोधी महासचिव निर्वाचित

Bulandshahr News: प्रत्याशियों ने जीत के बाद समर्थकों के साथ बार परिसर में जश्न मनाया। साथ ही ढोल नगाड़ों पर नाच गाना कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाईयां दीं।

Sandeep Tayal
Published on: 17 Dec 2024 8:19 AM IST
Bulandshahr News: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सुमन राघव अध्यक्ष, शैलेन्द्र लोधी महासचिव निर्वाचित
X

District bar association election  (photo: social media )

Bulandshahr News: डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के विवाद के बीच सोमवार को एक पक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। राजाशील पक्ष की एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार सिंह राघव और महासचिव पद पर शैलेंद्र सिंह लोधी विजयी घोषित किए गए हैं।

अध्यक्ष सुमन राघव 826, महासचिव शैलेन्द्र लोधी 851 मतों से विजयी

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस पक्ष के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 1236 मतदाता अधिवक्ता थे, जिनमें से 959 मतदाता अधिवक्ताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार सिंह राघव को 885 मत हासिल हुए, जबकि प्रतिद्वंद्धी आकाशदीप को 59 मत ही मिल सके, जबकि 15 मत निरस्त हुए। इस तरह सुमन सिंह राघव ने 826 मतों से जीत हासिल की है।

महासचिव पद पर अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह लोधी को 851 मत हासिल हुए, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी योगेंद्र राघव को 758 मतों से हराया है। इसमें 15 वोट निरस्त हुए। जबकि, कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजीव यादव को 653 मत मिले, उनके विपक्षी नवीन मित्तल को 289 मत हासिल हुए। राजीव ने 364 मतों से जीत हासिल की। सह सचिव पद पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से तीन को चुना जाना था। प्रथम स्थान पर अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह 297 मत, दूसरे पर शोभित गोयल 285 मत और तीसरे पर दिनेश कुमार 251 मत ने जीत हासिल की है।

प्रत्याशियों ने जीत के बाद समर्थकों के साथ बार परिसर में जश्न मनाया। साथ ही ढोल नगाड़ों पर नाच गाना कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाईयां दीं। बीते दिनों नामांकन के दिन ही अधिवक्ता हर्ष दीक्षित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अधिवक्ता मुकुल गोस्वामी व तरीकत सोलंकी को उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया था। इनके अलावा वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी को भी निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। हालांकि दूसरे पक्ष की एल्डर कमेटी की सूचना के आधार पर 18 दिसंबर को चुनाव होना है।

अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा प्रथम उद्देश्य: सुमन राघव

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन सिंह राघव एडवोकेट, महासचिव शैलेन्द्र सिंह लोधी एडवोकेट और निर्वाचितों के साथ समर्थक अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया, अध्यक्ष, महासचिव का भव्य स्वागत किया गया, सुमन सिंह राघव ने अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान को किसी ने भी ठेस पहुंचाने का प्रयास किया तो उसे सबक सिखाने का काम किया जाएगा।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ चुनाव

मतदान के दौरान पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था, 16 दिसंबर को हुए चुनाव के दौरान कचहरी परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, मतदान, मतगणना और परिणाम घोषित होने के बाद जश्न तक संगीनों के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहे। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के चलते चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story