TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: कोल्ड वेव से बेघरों को बचाने को सर्द रात में सड़कों पर डीएम
Bulandshahr News: शेल्टर होम में ठहरे लोगों ने बताया कि ठहरने में कोई परेशानी नहीं है, शेल्टर होम खुला है तथा स्टाफ नियमित रूप से उपलब्ध रहता है। जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में आने वाले लोगों का आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में कोल्ड वेव की दस्तक के साथ बेघरों को ठंड से बचाने को डीएम सीपी सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतर गए और सरकार द्वारा शुरू की गई बेघरों के लिए आश्रय योजना के अंतर्गत बने रैन बसेरों का निरीक्षण शुरू कर दिया, बकायदा रैन बसेरों में रुके मुसाफिरों और बेघरों से रैन बसेरों की व्यवस्थाओं और प्रदत्त सुविधाओं की सुलभता की जानकारी ली।
रैन बसेरों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश
बीती रात्रि बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शेल्टर होम खुर्जा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने शेल्टर होम में ठहरे लोगों से बातचीत की तथा शेल्टर होम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। शेल्टर होम में ठहरे लोगों ने बताया कि ठहरने में कोई परेशानी नहीं है, शेल्टर होम खुला है तथा स्टाफ नियमित रूप से उपलब्ध रहता है। जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में आने वाले लोगों का आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया। उन्होंने शेल्टर होम की नियमित साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशन तथा बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशनों के प्रतीक्षालय की व्यवस्थाएं देखी, तथा रात्रि में ठहरने वाले यात्रियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जिस पर स्टेशन मास्टरों ने बताया कि रैन बसेरों के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर सभी स्टाफ को उपलब्ध करा दिए गए हैं। जब कोई यात्री रैन बसेरा में रुकना चाहता है तो रैन बसेरा के कर्मचारियों से संपर्क किया जाता है, तभी रैन बसेरा के कर्मचारी यात्री को वाहन के माध्यम से रैन बसेरा तक पहुंचाते हैं तथा पूरी सुविधाएं प्रदान करते हैं। इस पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने स्टेशन मास्टरों को निर्देश दिये कि रैन बसेरा के कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर जगह-जगह प्रदर्शित कराये जायें, जिससे यात्री उनसे सम्पर्क कर रैन बसेरा में जा सकें। जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिये कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराते रहें, ताकि सर्दी की रातों में कोई भी व्यक्ति बाहर न सोने पाये, तथा जगह-जगह अलाव जलवाना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता व यात्री सर्दी में गर्म रह सकें।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खुर्जा दुर्गेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
17 निकायों में 30 रैन बसेरे
बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि जनपद की 17 नगर पालिकाओं में 30 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं जिम बुलंदशहर में सो और खुर्जा में 50 बेड का भी रेन बसेरा बनाया गया है सभी रेन बसेरा का आज स्टेडियम एसडीएम तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारी स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।