TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: जिलाधिकारी का निरीक्षण, पशु अस्पताल मिले बीमार! DM ने CMO को दिए कार्रवाई के निर्देश

Bulandshahr News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पशु चिकित्सालयों में शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने को डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और सीडीओ कुलदीप मीना ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमैडा कीरत का औचक निरीक्षण किया।

Sandeep Tayal
Published on: 16 Jan 2024 2:03 PM IST
Bulandshahr News: जिलाधिकारी का निरीक्षण, पशु अस्पताल मिले बीमार! DM ने CMO को दिए कार्रवाई के निर्देश
X

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने निकले डीएम और सीडीओ को धमेड़ा कीरत का PHC और पशु अस्पताल मिली बीमार। अनुपस्थित मिली PHC की चिकित्साधिकारी डा.नेहा यादव को सो काज नोटिस होगा जारी। फार्मेसिस्ट धूप सेक रही थी, वार्ड बॉय दवाएं दे रहा था, अस्पताल में गंदगी मिली,पशु चिकित्सालय में भी खामियां मिली। तत्काल प्रभाव से अधिकारियों ने फार्मेसिस्ट का तबादला किया।

PHC की MOIC अनुपस्थित, एंबुलेंस जर्जर, वार्ड बॉय दे रहा दवाएं!

ग्रामीण आंचल में स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पशु चिकित्सालयों में शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने को डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और सीडीओ कुलदीप मीना ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमैडा कीरत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 नेहा यादव अनुपस्थित पायी गयी। हालांकि उनका सीएल पर होना बताया गया लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में कोई भी आवेदन या सीएल एंट्री अंकित नहीं पाई गई , जिस पर सीएमओ को प्रभारी चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


निरीक्षण के समय स्वास्थ्य केन्द्र पर फार्मासिस्ट को अपने दायित्वों का निवर्हन न करते हुए पाया गया। फार्मेसिस्ट बाहर धूप में बैठी मिली। साथ ही दवा लेने आये मरीजों को वार्ड बॉय के द्वारा दवा दी जा रही थी। घोर लापरवाही पर फार्मासिस्ट स्मिता का डीएम ने एक दिन का वेतन काटते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के सीएमओ को निर्देश दिये। स्वास्थ्य केन्द्र के कक्षों का भी निरीक्षण किया जिसमें गन्दगी पायी गई। स्वस्थ केन्द्र परिसर में घास-झाड़ी उगी पायी गई कमरों में भी गंदगी मिली। साथ ही 5 एम्बुलेंस जर्जर अवस्था में पायी गई। डीएम ने सीएमओ को एम्बुलेंस को नियमानुसार सही कराने अथवा नीलामी कराने तथा साफ-सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अस्पताल में मिली एक्सपायर दवाएं, फार्मेसिस्ट का किया तबादला

डीएम और सीडीओ ने राजकीय पशु चिकित्सालय धमैडा सूजापुर का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने गांव से आने वाले पशुओं को दिये गये उपचार, टीकाकरण के बारे में जानकारी हासिल की। पशु चिकित्साधिकारी से गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशों को दिये गये उपचार के बारे में भी जाना। निरीक्षण के समय पशु चिकित्साधिकारी अम्बरीश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट मुकेश कुमार सिंह उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय स्टोर रूम में एक्सपाइयरी दवा पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। फार्मासिस्ट से स्टॉक में प्राप्त हुई दवाओं, उसके उपयोग, वितरण के बारे में जानकारी लेने पर फार्मासिस्ट के द्वारा कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई।


जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट मुकेश कुमार सिंह के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्थानान्तरण डिबाई करने के निर्देश दिये। केन्द्र के रजिस्टर को भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने साथ ले जाते हुए उसमें अंकित सभी प्रविष्टियों की जांच कर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story