TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: "बाबा के राज में बाबा परेशान..." बाबा के विधायक ने कराया समाधान
Bulandshahr News: विद्युत विभाग ने सन 1911 में जब देश गुलाम था और विद्युत विभाग का गठन भी नहीं हुआ था तब से एक संत पर बिजली बिल बकाया दर्शाकर 13 लाख रुपए वसूली की लिए RC जारी कर दी गई।
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में योगी बाबा का राज और बुलंदशहर में विद्युत विभाग के कारनामे से अवंतिका देवी घाट पर फूस की झोपड़ी में रहकर साधना करने वाले बाबा है परेशान, लेकिन योगी बाबा के विधायक संजय शर्मा ने उठाया फोन, लगाई चीफ इंजीनियर की क्लास और कराया समाधान। दरअसल यूपी के बुलंदशहर में विद्युत विभाग का नया कारनामा प्रकाश में आया है। विद्युत विभाग ने सन 1911 में जब देश गुलाम था और विद्युत विभाग का गठन भी नहीं हुआ था तब से एक संत पर बिजली बिल बकाया दर्शाकर 13 लाख रुपए वसूली की लिए RC जारी कर दी गई, हालांकि योगी बाबा के विधायक संजय शर्मा ने मामले को गंभीरता से ले विद्युत विभाग के अधिकारियों की फ़ोन पर ही क्लास लगाई, विधायक संजय शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर के चीफ इंजीनियर ने विभागीय भूल मानते हुए RC को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया, RC को विभाग रिकॉल कर रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दर असल जीवन के 110 बसंत देख चुके सन्यासी बाबा डालचन्द महाराज उर्फ डलुआ पुत्र सुक्कन निवासी जहांगीराबाद ने बताया कि 1980 से महात्मा का चोला ग्रहण किया था तब अवंतिका देवी धाम आहार में गंगा किनारे गंगा घाट पर फूस की कुटिया बनाकर 2018 तक भगवान शिव की साधना की। सन् 2018 में अस्वस्थ होने के कारण वापस जहांगीराबाद में चचरई मोड़ पर स्थित मंदिर में रहने लगा। मंदिर परिसर में प्रार्थी के लड़के रघुवर दयाल पुत्र डलुआ सिंह के नाम से एक विद्युत कनेक्शन घर का विद्युत कनेक्शन 27-07-2011 में लिया था। लेकिन विद्युत विभाग ने बिजली का कनेक्शन सन 1911 से दर्शाकर लगभग 13 लाख रुपए की आरसी भेज दी। बाबा कि माने तो 1911 में उनका जन्म भी नहीं हुआ था, यही नहीं देश ब्रिटिश सरकार का गुलाम था, विद्युत विभाग का गठन भी नहीं हुआ था। बाबा का दावा है कि जब से उनकी आर सी जारी हुआ है विद्युत विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट काटकर परेशान हो गया।
RC को रिकॉल कराया जा रहा है : चीफ इंजीनियर
बुलंदशहर के चीफ इंजीनियर राहुल अग्रवाल का मामले को लेकर कहना है कि विधायक की शिकायत के बाद संबंधित एक्सईएन को आरसी वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।