×

Bulandshahr: पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी बाबुद्दीन के पैर में लगी गोली, अरेस्ट

Bulandshahr News: बुलंदशहर में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, मंगलवार को भी कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम की 20 हजार के इनामी बदमाश बाबुद्दीन से मुठभेड़ हो गई।

Sandeep Tayal
Published on: 28 Nov 2023 9:17 AM IST (Updated on: 28 Nov 2023 9:26 AM IST)
Bulandshahr News
X

20 हजार का इनामी बदमाश बाबुद्दीन मुठभेड़ के बाद अरेस्ट (Social Media) 

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी है। पिछले एक महीने में 5 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई पुलिस मुठभेड़ों में 5 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इस बाबत, एसएसपी श्लोक कुमार (SSP Shlok Kumar) ने बताया कि, मंगलवार (28 नवंबर) को भी कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम की 20 हजार के इनामी बदमाश बाबुद्दीन से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाबुद्दीन के पैर में गोली लगी। जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने बाबुद्दीन के पास से एक तमंचा, एक ख़ोखा और दो कारतूस बरामद किए हैं।

अपराधियों पर कहर बनकर टूटी बुलंदशहर पुलिस

बुलंदशहर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। 24 घंटे के भीतर बुलंदशहर में दूसरी मुठभेड़ हुई है। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, बुलंदशहर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने दो टूक कहा कि अपराधी या तो बुलंदशहर छोड़ दें, अन्यथा अंजाम तक पहुंचने के लिए तैयार हैं।'

मुखबिर से मिली थी सूचना

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने आगे कहा, 'कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही की टीम ने रात में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चेकिंग की। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। बुलंदशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और स्वाट टीम सतर्क हो गई। खालसा तिराहा के पास एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया। बदमाश बाइक की रफ़्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। बदनोरा पुल के निकट बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिसके बाद बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी।'

अंधेरे में एक फरार

पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

SSP ने कहा- बाबुद्दीन बेहद शातिरअपराधी

घायल हालत में गिरफ्तार बदमाश की पहचान बाबुद्दीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम मिट्ठेपुर थाना गुलावठी के रूप में हुई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ' बाबुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। बाबुद्दीन के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story