×

Bulandshahr News: पहासू में मुठभेड़ - पशु व्यापारियों का लुटेरा मौज्जम हुआ लंगड़ा, ढाई लाख बरामद

Bulandshahr News: शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि देर रात स्वाट टीम देहात और पहासू थाना पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ हो गई जिसमें सिकंदराबाद का लुटेरा मौज्जम पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, 9 दिन पहले पहासू में पशु व्यापारियों से हुई 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को करने में शामिल था।

Sandeep Tayal
Published on: 24 Feb 2025 8:22 AM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि देर रात स्वाट टीम देहात और पहासू थाना पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ हो गई जिसमें सिकंदराबाद का लुटेरा मौज्जम पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, 9 दिन पहले पहासू में पशु व्यापारियों से हुई 14 लाख रुपए की लूट की वारदात को करने में शामिल था। पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपए, बाइक, पिस्टल आदि बरामद की है। बता दें कि पुलिस ने 2 दिन पूर्व भी एक लुटेरे आमिर को गिरफ्तार किया था।

पहासू में की लूट तो पुलिस ने कर दिया लंगड़ा

शिकारपुर के सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि बीती रात पहासू थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह व स्वाट टीम देहात प्रभारी पम्मी चौधरी की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम सारंगपुर के पास संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान भैयापुर की तरफ एक बाइक पर आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया तो बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक फिसल जाने के कारण पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया। जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, घायलावस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान मौ. मौज्जम पुत्र जाहिद निवासी मौ. शेखुवाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ₹ 2.40 लाख, पिस्टल, बाइक आदि बरामद किए है। मौज्जम पर अलग अलग थानों में आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज है।

पहासू लूट कांड में था शामिल

सीओ शिव ठाकुर ने बताया कि 15-02-2025 को पहासू थाना क्षेत्र में 4 पशु व्यापारियों से 14 लाख रुपए की लूट की वारदात में घायल बदमाश मौज्जम ने शामिल होने की बात स्वीकारी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story