×

Bulandshahr News: मोहब्बत में मर्डर! प्रेमी छात्र की युवती के परिजनों ने पीट पीटकर की हत्या, बाप- बेटा गिरफ्तार

Bulandshahr News: शिकारपुर के क्षेत्राधिकार विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पिता-पुत्र और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Sandeep Tayal
Published on: 10 Nov 2024 9:27 AM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र की प्रेम प्रसंग के शक में प्रेमिका के परिजनों द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकारपुर के क्षेत्राधिकार विकास प्रताप सिंह ने बताया कि युवक अरुण कुमार की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने युवती के पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है ।

गली से गुजरा तो उतारा मौत के घाट

अरुण कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर हवेली थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था बताया जाता है कि परीक्षा उसने पास भी कर ली। शनिवार को अरुण को दबंगों ने उस समय लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर लहूलुहान कर दिया था जब वह अपनी कथित प्रेमिका के घर के आगे से गुजर रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया और शनिवार की रात को इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई।

आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शी आशा ने दावा किया कि उसने अरुण को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दबंग उसे लाठी डंडों से पीटते चले गए और उसे गंभीर हालत में अधमरा छोड़ फरार हो गए। यही नहीं हमलावरों ने युवक की पिटाई की खबर उसके घर वालों को देने की भी बात कही। शिकारपुर के क्षेत्राधिकार विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पिता पुत्र और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसे अब हत्या की धाराओं में बदल दिया जा रहा है। पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायिक अभी रक्षा में जेल भेजा जाएगा।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story