×

Bulandshahr News: गुलावठी में पीट पीटकर वृद्ध किसान की हत्या, दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित 2 हिरासत में, 3 पर FIR

Bulandshahr News: मृतक के भतीजे ने बताया कि प्रेमवीर को हत्या के बाद एक आरोपी ने फोन कर वारदात को परिजनों को जानकारी दी थी, यही नहीं एक आरोपी हॉस्पिटल में पीछे पीछे पहुंच गया और क्षमा मांगते हुए परिवार का भरण पोषण करने तक की बात कहने लगा

Sandeep Tayal
Published on: 1 Dec 2024 8:00 AM IST (Updated on: 1 Dec 2024 9:08 AM IST)
Bulandshahr News: गुलावठी में पीट पीटकर वृद्ध किसान की हत्या, दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित 2 हिरासत में, 3 पर FIR
X

गुलावठी में पीट पीटकर वृद्ध किसान की हत्या, दिल्ली पुलिस के सिपाही सहित 2 हिरासत में, 3 पर FIR (newstrack)

Bulandshhar News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र में शराब पीने से रोकने पर वृद्ध किसान प्रेमवीर की पीट पीटकर हत्या के दी गई। हत्या का आरोप मृतक के दो भतीजो और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की ट्रेनिंग के रहे रिश्ते के पोते पर है। पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही और एक भतीजे को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शराब पार्टी के लिए कर दिया रिश्तों का कत्ल

जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रेमवीर (70) पुत्र करन सिंह शनिवार की रात ट्यूबवेल पर गए थे, बताया जाता है कि देर रात को प्रेमवीर के भतीजे और गांव आया हुआ दिल्ली पुलिस का सिपाही ( ट्रेनिंगरत) ट्यूबवेल पर पहुंचे जहां शराब पार्टी करने लगे, मृतक के भतीजे कपिल ने बताया कि ट्यूबवेल पर शराब पार्टी करने से रोकने पर प्रेमवीर के साथ आरोपियों ने पहले मारपीट की , फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, जिसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आरोपियों ने प्रेमवीर को इतना पीटा कि उसका चेहरा लहूलुहान हो गया।

मृतक के परिजन बोले हत्यारोपी मांग रहा था माफी

मृतक के भतीजे ने बताया कि प्रेमवीर को हत्या के बाद एक आरोपी ने फोन कर वारदात को परिजनों को जानकारी दी थी, यही नहीं एक आरोपी हॉस्पिटल में पीछे पीछे पहुंच गया और क्षमा मांगते हुए परिवार का भरण पोषण करने तक की बात कहने लगा।

पुलिस पूछताछ में जुटी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मालिक ने बताया कि प्रेमवीर की हत्या की सूचना पर तत्काल पुलिस एक्शन में आई , मृतका की पुतवधू सुमन देवी ने 3 हत्यारोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, पुलिस शीघ्र हत्यारों को जेल भेजेगी। देर रात को हत्या की जानकारी पाकर सीओ पूर्णिमा सिंह भी थाने पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story