TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में जिंदा जल गया मचान पर सो रहा किसान, परिवार में मचा कोहराम
Bulandshahr News Today: मंगलवार सुबह परिजन जब खेत पर पहुंचे तो खेत में मचान की राख के बीच कमल के शव का कंकाल पड़ा मिला।
Bulandshahr News Today Farmer Died After Being Burnt Alive in a Scaffolding
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अहार थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद तहारपुर में खेत में बनी मचान में आग लगने से सो रहा 45 वर्षीय किसान कमल की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मचान में आग लगने।का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सरकार और जिला प्रशासन ने पीड़ित किसान परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।
फसल की रखवाली को गया था किसान, मौत से परिवार में कोहराम
बुलंदशहर जनपद के अहार थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद तहारपुर निवासी कमल (45) पुत्र कंछिद सिंह ने सिद्ध बाबा गंगा घाट के पास लगान पर खेत ले रखा था । बताया गया कि चार दिन पूर्व उसने खेत में मटर की बुआई की थी। फसल की रखवाली के लिए खेत में ही उसने झोपड़ीनुमा मचान बना रखी थी मचान के ऊपर बैठकर कर वह आवारा पशुओं से फसलों की रखवाली करता था। सोमवार की देर रात को कमल का छोटा बेटा खेत पर उसे छोड़कर आया था। जिसके बाद कमल मचान के ऊपर चढ़कर सो गया। देर रात संदिग्ध हालत में उसकी मचान में आग लग गई, जिससे कमल की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजन जब खेत पर पहुंचे तो खेत में मचान की राख के बीच कमल के शव का कंकाल पड़ा मिला। मचान व झोपड़ी भी राख हो गई थी। झोपड़ी में रखी सोलर प्लेट, बैटरी, झटका मशीन व अन्य समान भी जलकर राख हो गए। थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह ने बताया कि बैट्री में चिंगारी उठने से आग लगने की आशंका बनी है। पुलिस
हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। किसान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।