TRENDING TAGS :
Bulandshahr: योगीराज में अवैध कब्जे को लेकर शिकारपुर तहसील में किसानों ने दिया धरना
Bulandshahr: शिकारपुर तहसील के गांव पीतमपुर में दबंगों द्वारा भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया|
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील परिसर में भाकियू महाशक्ति के किसान कार्यकर्ताओं ने तंबू गाड़ दिया और पिछले 24 घंटे से तहसील में भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। बड़ा सवाल ये है कि धरने के 24 घंटे शिकारपुर तहसील प्रशासन जागा, शिकापुर के एसडीएम दीपक पाल का कहना है कि तहसीलदार को आज मौके पर भेजा गया है, अवैध कब्जा या निर्माण पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ठंड में जागे धरनारत किसान, सोया रहा तहसील प्रशासन
जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील के गांव पीतमपुर में दबंगों द्वारा भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया बाकायदा सोमवार की रात को कड़कती सर्दी में तहसील में तंबू गाड़ दिया और ठंड में रात भर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के दौरान जिला अध्यक्ष युवा ललित तोमर, जिला अध्यक्ष सुनील लोधी,राजकुमार शर्मा जिलासचिव, सरफराज, नीरज लोधी, बिसंबर दयाल शर्मा, महावीर सिंह,सुरेश चंद्र,काली चरन, पप्पू सिंह, मुकेश,राजू,रिंकू,राजपाल सिंह, राकेश, रोहतास, शकुंतला देवी, महेंद्र सिंह, रामप्रसाद भगत जी, लौटन सिंह आदि किसान रात भर अलाव जलाकर धरने पर डेट रहे।
24 घंटे बाद जांच को मौके पर भेजी गई टीम
आश्चर्यजनक बात यह है कि 12 घंटे के प्रदर्शन के बाद भी शिकारपुर तहसील प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया रहा, मंगलवार की सुबह शिकारपुर तहसील प्रशासन जागा और अब कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। शिकारपुर के एसडीएम दीपक पाल ने न्यूज़ ट्रैक को बताया पीतमपुर में खेत नंबर 784 पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत मिली है यह आबादी श्रेणी 6 (2) में दर्ज है। शिकारपुर तहसील के तहसीलदार और राजस्व टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही है अवैध निर्माण और कब्जा पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। ैक्ड ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा ही ग्राम समाज को भूमि पर अवैध कब्जे को जानकारी मिली है उसकी भी जांच कराई जा रही है।
लेखपाल पर कब्जा कराने का आरोप
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे, मंडल प्रचार मंत्री सरफराज ने शिकारपुर तहसील के लेखपाल खगेश पर दबंगों से सांठ गांठ कर दबंगों द्वारा आबादी को भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जा कराने का आरोप लगाया है। हालांकि लेखपाल खगेश ने आरोपों को गलत बताया है।
पूर्व में भी की जा चुकी है कार्रवाईः एसडीएम
शिकारपुर के एसडीएम दीपक पाल ने बताया कि पूर्व में मिली शिकायत के बाद इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया था, लेकिन अब पुनः इसकी जांच कराई जा रही है।
लेखपाल का रुतबा - ट्रांसफर के बाद वापस कराई पोस्टिंग
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल खगेश का पूर्व में स्थानांतरण कर दिया गया था मगर वह अपने रसों के चलते शिकारपुर तहसील में ही अपना स्थानांतरण करालय है उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार कर्मचारियों के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा।