×

Bulandshahr News: मोबाइल मांगा तो मिली मौत, पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

Bulandshahr News: अपनी मां से मोबाइल पर बात करने की जिद कर रहे 6 वर्ष के पुत्र तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी गई, हत्या का आरोप मृतक के पिता कन्हैया पर है।

Sandeep Tayal
Published on: 10 Dec 2024 4:09 PM IST
Father Killed Son on Mobile Demand Pahasu police station area Bulandshahr Crime News in hindi
X

मोबाइल मांगा तो मिली मौत, पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट: Photo- Newstrack

Bulandahahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रिश्तों के कत्ल का एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या महज इसीलिए कर डाली क्यों कि वो मायके गई मां से बात करने के लिए फोन मांग रहा था, बुलंदशहर के एसपी पी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि प्राप्त जानकारी के आधार पर हत्यारे पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

पुत्र ने मांगा मोबाइल, मिली मौत

बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के गांव सोई में अपनी मां से मोबाइल पर बात करने की जिद कर रहे 6 वर्ष के पुत्र तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी गई, हत्या का आरोप मृतक के पिता कन्हैया पर है।

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पहासू थाना क्षेत्र के गांव सोही निवासी कन्हैया अमरपुर गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर चौकीदारी का कार्य करता है। बताया कि कुछ दिन पहले उसका अपनी पत्नी खुशबू से विवाद हो गया था। गुस्से में आकर खुशबू अपनी बेटी को साथ लेकर मायके अलीगढ़ के इगलास चली गई थी, खुशबू सिर्फ बेटी को साथ लेकर गई थी, 6 साल का बेटा तरुण अपने पिता के पास ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को कन्हैया अपने बेटे तरुण को लेकर ईंट भट्ठे पर चौकीदार करने के लिए गया था।

गला दबाकर कर दी हत्या

बताया गया कि कन्हैया ने वहां शराब भी पी। रात के समय तरुण ने अपनी मां से मोबाइल फोन पर बात करने और उसके पास जाने की बात पिता से कही। जिस पर पिता ने उसे डांट फटकार दिया। तरुण नहीं माना तो नशे में धुत कन्हैया ने गुस्से में तरुण का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करके पिता ने उसका शव ईंट भट्टे पर फेंक दिया। पूरी रात उसका शव वहीं पर पड़ा रहा।

मंगलवार सुबह ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए लोग पहुंचे तो बच्चों का शव देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसपी देहात ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । आरोपी पिता कन्हैया को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story