×

Bulandshahr News: FDA ने नकली देशी घी फैक्ट्री पकड़ी, 50 लाख का मिलावटी देशी घी, केमिकल्स बरामद

Bulandshahr News: वेजिटेबल और रिफाइंड ऑयल में एसेंस और केमिकल्स मिलकर तैयार किया जा रहा 50 लाख रुपये कीमत का 10000 लीटर मिलावटी देशी घी पकड़ा गया है।

Sandeep Tayal
Published on: 7 March 2025 5:49 PM IST
Bulandshahr News: FDA ने नकली देशी घी फैक्ट्री पकड़ी, 50 लाख का मिलावटी देशी घी, केमिकल्स बरामद
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में है, कुछ देर पहले खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में FDA की टीम ने पार्श्वनाथ देशी घी के प्लांट पर मारा छापा, विनीत कुमार ने बताया कि

वेजिटेबल और रिफाइंड ऑयल में एसेंस और केमिकल्स मिलकर तैयार किया जा रहा 50 लाख रुपये कीमत का 10000 लीटर मिलावटी देशी घी पकड़ा गया है। मिलावटी घी का सैंपल ले इनके साइलो को सील कर दिए है। फैक्ट्री में घरेलू गैस सिलेंडरो का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा था, यही नहीं हरियाणा के GST और FASSI के लाइसेंस पर यूपी के बुलंदशहर में चल थी मिलावटी देशी घी बनाने की फैक्ट्री। बरामद लेबल्स पर भी हरियाणा का ही पता अंकित था।

वेजिटेबल घी,रिफाइंड ऑयल, केमिकल और एसेंस से बन रहा था पार्श्वनाथ देशी घी?

होली पर स्वाद आपकी सेहत न बिगड़ दे इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट मोड में है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के सराय छबीला में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने पार्श्वनाथ ब्रांड का देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां उनके साइलो में 50 लाख रुपए कीमत का लगभग 10000 लीटर देशी घी मिला, विनीत कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में वेजिटेबल घी और रिफाइंड ऑयल में देशी घी का एसेंस और कुछ केमिकल्स मिलकर देशी घी तैयार किया गया था, बरामद मिलावटी देशी घी, केमिकल्स, एसेंस आदि के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। देशी घी बनाने में प्रयुक्त होने वाला केमिकल्स, 27 लीटर देशी घी फ्लेवर भी हुआ बरामद।

फैक्ट्री में घरेलू सिलेंडर मिलने पर हो सकती है 3/7 की कार्रवाई:DSO

FDA की टीम को फैक्ट्री में घरेलू 27 सिलेंडर भी मिले, विनीत कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी DSO को दे दी गई है। बुलंदशहर के DSO अभय सिंह ने बताया कि मौके पर पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा को भेजा गया है, 2दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर फैक्ट्री में मिले है, इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक प्रयोग करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हरियाणा के लाइसेंस पर यूपी में चल रही थी फैक्ट्री!

विनीत कुमार ने बताया कि छापे के दौरान मौके से लाखो पार्श्वनाथ ब्रांड के लेबल्स और सैकड़ों टीन मिले है, लेबल्स पर हरियाणा का ही पता, GST नंबर और FASSI नंबर लिखा था। बताया कि हरियाणा के लाइसेंस पर यूपी के बुलंदशहर में नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इसकी जानकारी GST विभाग को दे दी गई है, वो भी मामले की पृथक जांच करेगी।

फैक्ट्री में छोड़ रखे थे खूंखार कुत्ते

विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटी देशी घी फैक्ट्री में कोई घुस न सके इसके लिए फैक्ट्री संचालक ने पुख्ता इंतजन किए थे, फैक्ट्री के गेट पर बाउंसर और फैक्ट्री में खूंखार कुत्ते छोड़ रखे थे, जब टीम पहुंची तो कुत्तों और बाउंसर्स को देख रुक गई, कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो छापेमार कार्रवाई शुरू हो सकी, कुत्तों को बंधवाया गया, बाउंसर और फैक्ट्री मालिक मौके से नदारद हो गए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story