×

Bulandshahr News: FDA की छापेमारी से मचा हड़कंप, दिवाली से पहले पकड़ा गया 200 किलो पारस का नकली देशी घी

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दीपावली से पहले FDA की टीम ने छापा मारकर 200 किलो पारस का नकली देशी घी पकड़ा है।

Sandeep Tayal
Published on: 28 Sept 2024 9:48 PM IST (Updated on: 28 Sept 2024 9:59 PM IST)
FDA conducted raids before Diwali, caught 200 kg of fake Paras Desi Ghee
X

FDA ने की छापेमारी (विनीत कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य बुलंदशहर): Photo- Newstrack

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दीपावली से पहले FDA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पारस कंपनी पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में टीम ने छापा मारकर 200 किलो पारस का नकली देशी घी पकड़ा है। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गोदाम पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

नकली देशी घी पारस ब्रांड की पैकिंग में हो रहा था तैयार

छापेमारी की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के सहायक आयुक्त खाद्य, विनीत कुमार ने बताया कि नकली देशी घी पारस ब्रांड की पैकिंग में तैयार किया गया था। कि FDA की टीम ने यह छापामार कार्रवाई पारस कंपनी के मार्किटिंग इंटेलिजेंस ऑफिसर की सूचना पर किया है।

छापेमारी के दौरान लगभग 200 किलो परस का नकली देशी घी कंज्यूमर टेट्रा पैक और टीन में बरामद किया है।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story