×

Bulandshahr News: FDA की टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने के कैमिकल्स /सामग्री पकड़ी, हड़कंप,6 सैंपल लिए

Bulandshahr News: राजेश्वर शर्मा की दुकान पर छापे के दौरान लगभग 1.5 लाख रुपए कीमत के स्वीट हे पाउडर, लैक्टोज मोनोहाईड्रेट, व्हे परमिएट पाउडर आदि मिले,

Sandeep Tayal
Published on: 11 March 2025 8:49 AM IST (Updated on: 11 March 2025 9:17 AM IST)
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Image From Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग होली पर्व को लेकर एक्शन मोड में है, खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सिंथेटिक दूध बनाने के कैमिकल्स की खेप FDA टीम ने छापा मारकर पकड़ी है। राजेश्वर शर्मा की दुकान पर छापे के दौरान लगभग 1.5 लाख रुपए कीमत के स्वीट हे पाउडर, लैक्टोज मोनोहाईड्रेट, व्हे परमिएट पाउडर आदि मिले, टीम ने कुल 6 सैंपल लिए जिन्हें जांच को भेजा जाएगा। मिलावट करने वाली सामग्री, कैमिकल्स को नष्ट करा दिया गया है।

दूधियों को बेचता था सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री

खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, सनजीत कुमार, अनिल कुमार कौशल,मुनेन्द्र सिंह राना, राम मिलन राना, अमित कुमार गौतम, सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला की टीम ने बुलंदशहर के स्याना रोड हीरापुर में स्थित मेघना ट्रेडर्स पर छापा मारा, जिसके प्रोपराइटर राजेश्वर शर्मा पुत्र श्री रामगोपाल शर्मा बुलन्दशहर है। टीम को मौके पर स्वीट हे पाउडर (मिल्क मैजिक ब्रांड) 20 बैग (प्रत्येक 25 कि०ग्रा०), लैक्टोज मोनोहाईड्रेट (कोलिया ब्रांड) 07 बैग, लैक्टोज (बोलेग ब्रांड) के 03 बैग, व्हे परमिएट पाउडर (इनका ब्रांड) के 03 बैग, व्हे परमिएट पाउडर (अरला ब्रांड) के 13 बैग, लैक्टोज (अरला ब्रांड) के 03 बैग भण्डारित पाये गये। जिसका अनुमानित मूल्य (122800 रु) उपरोक्त राभी 06 ब्रांडो से कुल 06 नमूने संग्रहित कर जॉब हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। साथ ही मौके पर उक्त खाद्य पदार्थों की खरीद व विक्री के बिल खाद्य कारोबारी द्वारा नही दिखाये गए। खरीद/विक्री के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया। सिंथेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाले बरामद कैमिकल्स और सामग्री को नष्ट करा दिया गया है। विनीत कुमार ने बताया कि राजेश्वर शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा द्वारा सिंथेटिक दूध निर्माण करने वाले विक्रेताओं को उक्त खाद्य पदार्थ विक्री किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इन्हें।मिलकर नकली दूध का निर्माण किया जाता है प्रयोगशाला से जॉच आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि दूध के मिनी प्लांट संचालक और दूधियों को ये इस तरह की सामग्री बेचता था।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story