×

Bulandshahr: प्रदूषण फैलाने पर 16.5 लाख का जुर्माना, सेटेलाइट से की जा रही निगरानीः डीएम

Bulandshahr: डीएम सीपी सिंह ने बताया कि गाजियाबाद अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर प्रदूषण फैलाने पर एनएचएआई को एक लाख रुपए जुर्माने का नोटिस जारी किया गए है।

Sandeep Tayal
Published on: 29 Oct 2024 3:37 PM IST
Bulandshahr News
X

प्रदूषण फैलाने पर 16.5 लाख का जुर्माना : डीएम (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन सक्रिय है। डीएम सीपी सिंह ने बताया कि गाजियाबाद अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर प्रदूषण फैलाने पर एनएचएआई को एक लाख रुपए जुर्माने का नोटिस जारी किया गए है। प्रदूषण फैलाने पर कुल 16.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है । डीएम ने किसानों और जनपद वासियों से प्रदूषण न फैलाने की अपील को है।

एनएचएआई पर भी लगा एक लाख का जुर्माना

दरअसल दीपावली से पहले बुलंदशहर की आबो हवा भी धीरे धीरे जहरीली होने लगी है। दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में शामिल बुलंदशहर में भी एक्यूआई का स्तर गिर रहा है, जिससे वायु प्रदूषण पुअर हो गया है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड लगातार सेटेलाइट के माध्यम से प्रदूषण फैलाने वालों की निगरानी कर रहा है। वायु प्रदूषण फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। गाजियाबाद अलीगढ़ हाइवे 6 लेन का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण के दौरान वायु प्रदूषण फैलाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनएचएआई 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर नोटिस जारी किया गया है। जब कि पराली जलाने वाले 4 किसानों पर फिर को गई है। कुल 16.5 लाख रुपए का प्रदूषण फैलाने पर जुर्माना लगाया गया है। कूड़ा जलाने, पराली जलाने और मिट्टी खनन कर प्रदूषण फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 2 पराली जलाने और 18 कूड़ा जलाने की घटनाएं मिली।

प्रदूषण नियंत्रण को हो रहा पानी का छिड़काव

डीएम सीपी सिंह ने बताया कि पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और नगर पालिका द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, यही नहीं किसानों और उद्योग संचालकों को भी विभाग द्वारा प्रदूषण न फैलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीएम ने जनपदवासियों से वायु प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करने और पराली, कूड़ा आदि न जलने की अपील की है। डीएम ने बताया कि पराली से डिस्पोजल क्रॉकरी तैयार को जा रही है यही नहीं पराली निस्तारण के लिए अनूपशहर में एक सीवीजी प्लांट लगने जा रहा है।

पराली जलाए नहीं, गौशालाओं को देंः डीएम

डीएम सीपी सिंह ने बताया कि जनपद में 140 गौ शालाएं है जिनमें निराश्रित गौ वंशों का पालन पोषण किया जाता है। विभिन्न किसानों द्वारा लगभग 6000 कुंतल परली गौशालाओं के लिए दान में प्राप्त हुई है जबकि 50000 कुंतल परली जिला प्रशासन ने किसानों की खरीदी है। डीएम ने पराली को गौशालाओं को देने की किसानों से अपील की है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story