×

Bulandshahr News: हर्ष फायरिंग करने वाले 3 युवकों पर FIR, आरोपी फरार

Bulandshahr News: बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे तमंचे से एक एक करके तीन युवक हवाई फायरिंग करते दिख रहे है।

Sandeep Tayal
Published on: 11 Aug 2024 4:58 PM IST
bulandshahr News
X

बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग करने वाले 3 युवकों पर एफआईआर(न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों को पहचान कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। स्याना के सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी फरार है, बीबी नगर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

फौजी के हुआ बेटा तो कर दी अवैध तमंचे से फायरिंग

यूपी के बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे तमंचे से एक एक करके तीन युवक हवाई फायरिंग करते दिख रहे है। हर्ष फायरिंग के वीडियो को लेकर सीओ स्याना ने बताया कि उप निरीक्षक सोमेश कुमार द्वारा जाँच की गयी, बीबी नगर के गांव खैरपुर मे शिवम फौजी पुत्र अगमवीर सिंह के पुत्र पैदा होने की खुशी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिसमें शिवम के भाई अनिकेत फौजी उर्फ शांतनू पुत्र अगमवीर द्वारा खुशी के माहौल को देखते हुए अपने दोस्त मनप्रीत सिंह मल्ली पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ततारपुर जनपद हापुड व तरुण सिरोही पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम खैरपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदहहर के साथ अवैध तमंचे से हर्ष फायररिंग की गई। अनिकेत फौजी उर्फ शांतनू, मनप्रीत सिंह मल्ली, तरुण सिरोही के विरुद्ध उपनिरीक्षक सोमेश कुमार द्वारा थाना बीबी नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी फरार है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई में जुटी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story