×

Bulandshahr News: बेटे की नौकरी को रिटायर्ड दरोगा ने दी रिश्वत, DIG के आदेश पर नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले 2 शिक्षकों सहित 4 पर हुई FIR

Bulandshahr News:एक रिटायर्ड दरोगा ने अपने बेटे को मेरठ के एक स्कूल में नौकरी दिलाने के लिए 8 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ी, इसका खुलासा उस समय हुआ जब नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले शिक्षकों द्वारा न तो नौकरी ही लगवाई जा सकी और न ही नौकरी के नाम पर वसूली गई रकम लौटाई गई,

Sandeep Tayal
Published on: 19 Feb 2025 3:24 PM IST
Bulandshahr News: बेटे की नौकरी को रिटायर्ड दरोगा ने दी रिश्वत, DIG के आदेश पर नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले 2 शिक्षकों सहित 4 पर हुई FIR
X

Bulandshahr News:

Bulandshahr News: रिश्वत लेना और देना भले ही दोनों अपराध हो ये सब जानते हुए भी एक रिटायर्ड दरोगा ने अपने बेटे को मेरठ के एक स्कूल में नौकरी दिलाने के लिए 8 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ी, इसका खुलासा उस समय हुआ जब नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले शिक्षकों द्वारा न तो नौकरी ही लगवाई जा सकी और न ही नौकरी के नाम पर वसूली गई रकम लौटाई गई, मामले को लेकर DIG के आदेश पर जहांगीराबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

फैज ए आम इंटर कालेज मेरठ में लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर हुई वसूली

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी रिटायर्ड दरोगा अमीन खान ने डीआईजी मेरठ को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वर्ष 2016 में रिटायरमेंट के बाद उसने अपने पुत्र आमिर खान की नौकरी के लिए मेरठ निवासी रिटायर अध्यापक शहाबुद्दीन से बात की थी। शाहबुद्दीन ने फैज-ए-आम इंटर कॉलेज मेरठ में तैनात तैय्यब, लेक्चरार तारिक व इकराम से अमीन खान की मुलाकात करवाई और 6 लाख रुपये में उसके बेटे की नौकरी कॉलेज में बाबू के पद पर लगवाने की बात कही थी। पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2016 में तारिक, इकराम, तैय्यब और शाहबुद्दीन एक राय होकर उसके जहांगीराबाद स्थित घर पहुंचे जिसके बाद उसने 5 लाख रुपये तैय्यब के बैंक खाते में ट्रांसफर करवाये। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से क्रमशः दो लाख रुपये बैंक ट्रांसफर व एक लाख रुपये नकद लिए। 8 लाख रुपये देने के बाद भी नौकरी न लगने के बाद पीड़ित ने शाहबुद्दीन सहित चारों आरोपियों से नौकरी के बारे में पूछा तो आरोपी पहले तो उसे आश्वासन देते रहे और बाद में उसका फोन नम्बर ब्लॉक कर दिया। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर जहांगीराबाद पुलिस ने रिटायर्ड मास्टर शाहबुद्दीन, फैज ए आम इंटर कालेज मेरठ के कर्मचारी तैय्यब, लेक्चरर तारिक व इकराम के खिलाफ अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Admin 2

Admin 2

Next Story