×

Bulandshahr News: दिवाली पर ऑन डिमांड तैयार हो रहा सिंथेटिक मावा, एक गिरफ्तार

Bulandshahr News: दिवाली पर सफेद जहर बेचने वाले सेहत के दुश्मनों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अगौता थाना क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ में छापेमारी की।

Sandeep Tayal
Published on: 30 Oct 2024 4:47 PM IST (Updated on: 30 Oct 2024 5:11 PM IST)
Bulandshahr News: दिवाली पर ऑन डिमांड तैयार हो रहा सिंथेटिक मावा, एक गिरफ्तार
X

मावे का सैंपल लेते और सिंथेटिक मावे को नष्ट करते FSO  (Pic- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जिले के जौलीगढ़ गांव में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल ने छापा मारकर सिंथेटिक मावा जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मावा और अरारोट के दो नमूने लिए गए हैं। दूषित मावा को नष्ट करा दिया गया है। अगौता थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दूषित मावा बनाकर शांति भंग करने और समाज में गलत कार्य करने के आरोप में जहीर खान को गिरफ्तार किया है।

बिन दूध तैयार हो रहा था मावा

दिवाली पर सफेद जहर बेचने वाले सेहत के दुश्मनों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश पटेल ने अगौता थाना क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ में छापेमारी की। सिंथेटिक मावा तैयार किया जा रहा था, मावा बनाया जा रहा था। जहीर खान पुत्र मुन्ना खां से पूछताछ करने पर बताया कि रिफाइंड, मिल्क पाउडर, अरारोट आदि से मावा तैयार किया जा रहा था, मावे में मात्र 10 प्रतिशत दूध का प्रयोग किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने मौके से मावा, अरारोट आदि के सैंपल लिए हैं।

बरामद 90 किलो सिंथेटिक मावा को नष्ट करा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि जहीर खान ऑन डिमांड मावा तैयार कर सप्लाई करने का गोरखधंधा कर रहा है। बाजार में सिंथेटिक मावा बेचने की तैयारी थी खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त ने खाद्य विक्रेताओं से भी दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचने की अपील की है।अगौता थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जहीर खान को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है और उसे एसडीएम कोर्ट भेज दिया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story