×

Bulandshahr News: बुलंदशहर में कोहरे का कहर...नहर में गिरी कार, 2 दोस्त लापता, रेस्क्यू जारी

Bulandshahr News: डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कार में सवार दो दोस्त अभी तक लापता है जिनका पुलिस प्रशासन की टीम गोताखोरों से रेस्क्यू कराने में जुटी है जब कि नहर का पानी रुकवाकर उसके से कार को देर रात निकल लिया गया

Sandeep Tayal
Published on: 9 Jan 2025 8:19 AM IST (Updated on: 9 Jan 2025 8:20 AM IST)
Bulandshahr News
X

Bulandshahr ghane kohre me car falls into canal 2 friends missing rescue operation underway (Social Media)

Bulandshahr News:बुलन्दशहर में बुधवार की देर रात को शिफ्ट कार अनियंत्रित होकर अचानक वलीपुरा नहर में जा गिरी, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कार में सवार दो दोस्त अभी तक लापता है जिनका पुलिस प्रशासन की टीम गोताखोरों से रेस्क्यू कराने में जुटी है जब कि नहर का पानी रुकवाकर उसके से कार को देर रात निकल लिया गया, कार की खिड़कियां खुली मिली है। सुबह SDRF पर NDRF की टीम के आने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आएगी। दोनों दोस्तो के परिजन ईश्वर से उनकी सकुशल बरामदगी को प्रार्थना कर रहे है।

रात भर चला रेस्क्यू, निकाली गई कार, सुबह NDRF चलाएगी रेस्क्यू

बुलंदशहर के आनंदविहार इलाके में रहने वाले अर्पित (28) पुत्र ज्ञान प्रकाश शर्मा अपने दोस्त अनिरुद्ध (30) के साथ शिफ्ट कार में सवार होकर गंतव्य को जा रहा था बताया जाता है कि देर रात को नहर के इर्द गिर्द कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी अचानक वलीपुरा नहर में कार समा गई, कार को नहर में गिरता देख राहगीरों ने शोर मचाया पर पुलिस को इसकी जानकारी दी, डीएम।चंद्र प्रकाश सिंह, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह और एएसपी ऋजुल कुमार , कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचे, स्थानीय गोताखोरों को मदद से सर्च लाइटों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया, DM ने बताया कि नहर का पानी रुकवा दिया गया है नहर में गिरी शिफ्ट कार को जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकल लिया गया है। रात में रेस्क्यू पूरी तरह से नहीं चल पाया जब कि सुबह NDRF की टीम को बुलवाया गया है।

एएसपी ने बताया कि कार के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया गया, जिसके बाद पता चला कि कार में अर्पित और अनिरुद्ध सवार थे, कार की खिड़कियां खुली मिली है आशंका है कि खुद को बेचने लिए कार सवार खिड़की खोलकर कार से निकल गए होंगे, दोनोंकी तलाश को सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू होगा। बताया जाता है कि अर्पित बुलंदशहर में ही आइसक्रीम आदि का व्यापार करता है जब कि अनिरुद्ध एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।





Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story