×

Bulandshahr News: बुलंदशहर: गुलावठी में शराब पार्टी के दौरान किसान की हत्या,1 गिरफ्तार

Bulandshahr News:जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान किसान दिलावर (65) की हत्या कर दी गई। SHO सुनीता मालिक ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए है।

Sandeep Tayal
Published on: 12 Jan 2025 10:11 AM IST
bulandshahr crime news (social media)
X

bulandshahr crime news (social media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान किसान दिलावर (65) की हत्या कर दी गई। SHO सुनीता मालिक ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए है। खेत पर ट्यूबवेल है, शराब की खाली बोतल, पव्वे और ग्लास भी थे, मृतक एक शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदारी का काम भी करता था। पुलिस ने 2 हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है एक को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।

जनपद के गुलावठी कोतवाली के गांव खुशहालपुर निवासी दिलावर (65)पुत्र समय सिंह खेती बड़ी करता था साथ ही गांव में स्थित वेव शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदारी का काम भी करता था। आरोप है कि शनिवार की शाम को दिलावर अपने साथी कलवा और उधम सिंह आदि के साथ खेत पर बने ट्यूबवेल पर शराब पी रहा था, आशंका जताई जा रही है कि शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर दिलावर की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई और हत्यारे फरार हो गए, देर रात को पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो मौके पर सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह, गुलावटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पुत्र अतुल ने गांव में रह रहे उधम सिंह पुत्र सुखपाल और गांव के ही कलवा पुत्र पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में ड्यूटी है। उधम सिंह पर लगभग 10 मुकदमे दर्ज हैं। उधम सिंह जमानत पर चल रहा है, बताया जाता है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है।

इन बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी

पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक दिलावर का एक प्लॉट गांव में है जिसको लेकर पिछले कई साल से चल रहा है विवाद। बताया जाता है शनिवार को दिलावर के पास लगभग ₹10000 थे , आशंका बनी है कि हो सकता है रुपए छीनने का विरोध करने पर हत्या की गई हो, पुलिस इन बिंदुओं पर भी हत्याकांड की जांच और पूछताछ के रही है



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story