×

Bulandshahr News: थाने के आगे ध्वनि प्रदूषण कर घुड़चढ़ी निकाल रहे 3 डीजे पकड़े गए

Bulandshahr News: गुलावठी की SHO सुनीता मालिक ने बताया कि कुछ घंटे पहले थाने के आगे से एक घुड़चढ़ी निकल रही थी जिसमें तेज आवाज में 3 डीजे बज रहे थे जिन्हें बंद कराकर पुलिस ने पकड़ा है।

Sandeep Tayal
Published on: 6 March 2025 12:22 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के योगी राज में बुलंदशहर जनपद में एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश के बाद जनपद भर में ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। गुलावठी की SHO सुनीता मालिक ने बताया कि कुछ घंटे पहले थाने के आगे से एक घुड़चढ़ी निकल रही थी जिसमें तेज आवाज में 3 डीजे बज रहे थे जिन्हें बंद कराकर पुलिस ने पकड़ा है। तीनो डीजे के संचालक के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण करने आदि आरोपों के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से डीजे संचालकों में हड़कंप मचा है।

जब थाने में से दौड़े पुलिसकर्मी

बुलंदशहर जनपद गुलावठी कोतवाली के आगे से एक घुड़चढ़ी निकल रही थी, जिसमें शामिल बाराती और दूल्हे के रिश्तेदार आदि डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। घुड़चढ़ी में एक दो नहीं बल्कि तीन डीजे बज रहे थे, थाने के आगे से तेज आवाज में 3 डीजे बजाकर घुड़चढ़ी निकलते देख थाने के अंदर से पुलिस कर्मी बाहर की तरफ दौड़े और डीजे को बंद कराकर तीनों डीजे को पकड़ थाने पर खड़ा कर दिए, जिसके बाद काफी देर तक थाने के बाहर सड़क पर घोड़े पर सवार दूल्हा और घुड़चढ़ी में शामिल लोग खड़े रहे। हालांकि बाद में घुड़चढ़ी गंतव्य को रवाना हो गई।पुलिस ने बकायदा इनकी वीडियो और फोटो भी बनाए है।

ध्वनि प्रदूषण किया हो होगी कार्रवाई:SSP

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यूपी में बोर्ड परीक्षा काल चल रहा है, योगी।सरकार और कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की आदेश है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों को इन आदेशों का अनुपान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके है। थाना स्तर पर सभी डीजे संचालकों को 54 डेसिबल से अधिक आवाज में डीजे न बजाने और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना प्रतिबंधित होने के आदेशों की जानकारी दी जा चुकी है। ध्वनि प्रदूषण पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ध्वनि प्रदूषण करते पकड़े डीजे:SHO

SHO सुनीता मालिक ने बताया की परीक्षा काल चल रहा है, पास में ही कन्या पाठशाला में बोर्ड परीक्षा चल रही है, आगे डीएन इंटर कालेज है वहां भी परीक्षा चल रही है। तीनो डीजे पकड़ लिया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी 2 डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस 10-10 हजार रुपए से अधिक की चलानी कार्रवाई कर चुकी है। पूर्व में ही डीजे संचालकों की मीटिंग कर उन्हें ध्वनि प्रदूषण संबधी आदेशों से अवगत कराया जा चुका है।

Admin 2

Admin 2

Next Story