×

Bulandshahr News: तलाक की धमकी दे पत्नी को दोस्तों को परोसकर बनाता है अश्लील वीडियो, पीड़ित पत्नी ने लगाई न्याय, सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार

Bulandshahr News: बुलंदशहर कोतवाली गुलावटी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर उसे तलाक देने की धमकी दे जबरन दोस्तो को परोसने और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।

Sandeep Tayal
Published on: 8 Jan 2025 11:00 AM IST
Gulavathi Kotwali news
X

Gulavathi Kotwali news (Social media) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक विवाहिता ने अपने पति पर उसे तलाक देने की धमकी दे जबरन दोस्तो को परोसने और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति जब विदेश में था तब भी वो अपने दोस्तों के साथ हम बिस्तर होने के लिए फोन कर दवाब डालता था और फिर मोबाइल पर सेक्स करते हुए लाइव देखता था, पीड़िता ने पति और उसके दो दोस्तों पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता ने एसएसपी को पत्र देकर न्याय, सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़िता की जुबानी पति की घिनौनी करतूत की कहानी

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक युवती का निकाह गुलावटी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक से हुआ था, विवाहिता की वर्तमान में 4 बच्चे है, 3 महीने पहले पति सऊदी से लौटकर आया है। विवाहिता का आरोप है कि जब उसका पति गांव में ही था तो अपने दोस्तों को जबरन परोसता था, विरोध करने पर तीन तलाक की धमकी देता था, तलाक से बचने के लिए विवश हो पति की बात मानने को मजबूर हुई, विवाहिता की माने तो पति दोस्तो के साथ जबरन सेक्स करवाता था यही नहीं उसकी वीडियो भी बनाता था, एक एक कर दो दोस्त पिछले 3 साल से दैहिक शोषण कर रहे है।

विदेश में रहकर, पत्नी - दोस्तों की अश्लीलता का देखता था लाइव वीडियो?

पीड़िता का दावा है कि जब उसका पति विदेश चला गया तो दोस्तों के साथ हम बिस्तर होने के लिए व्हाट्सएप काल करके फोन पर दवाब बनाता था और उसकी बात न मानने पर तलाक देने की धमकी देता था और वीडियो कॉल के जरिए गंदी हरकत को लाइव देखता था, दोस्तों से इसके बदले में मोटी रकम वसूलता है।

स्वदेश वापसी पर भी पत्नी से घिनौना काम करने का बनाया दवाब!

पीड़िता का आरोप है कि विदेश से लौटने के बाद भी पति आए दिन नए मई दोस्तो को लाता है और जबरन सेक्स करने को दबाव बनाता है पीड़िता की माने तो पति के साथ जिल्लत भरी जिंदगी नहीं जीना चाहती मजबूर होकर मामले की जानकारी मायके पक्ष को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत मंगलवार को SSP कार्यालय पहुंचकर की है। पीड़िता ने मामले में पति, उसके दो दोस्तों को नामजद करते हुए कार्रवाई , न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्र में दावा किया कि उसका पति उसकी वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे फिर दबाव बना रहा है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका है।

जानिए क्या बोली SHO

गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि पीड़िता उनसे नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल विधिक कार्रवाई की जाएगी, नारी उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story