×

Bulandshahr News: गुलावठी पुलिस ने 4 युवा चोरों को किया गैंगस्टर में निरुद्ध

Bulandshahr News: ताजा मामला गुलावठी का है जहां गुलावठी पुलिस ने महज 21 से 24 साल के 4 युवकों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 27 Feb 2025 11:30 AM IST
Gangster Case Bulandshahr News Hindi
X

Gangster Case Bulandshahr News Hindi

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद में टीन एजर्स जरायम की दुनिया में तेजी से कदम बढ़ा रहे है। जो हाथ किताबों और लैपटॉप की तरफ बढ़ने चाहिए वो अब क्राइम की तरफ बढ़ रहे है। ताजा मामला गुलावठी का है जहां गुलावठी पुलिस ने महज 21 से 24 साल के 4 युवकों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। चारों पर दो दो मुकदमे दर्ज है और संगठित हो चोरी करने के आरोप है। हालांकि ककोड़ पुलिस ने 3 और खुर्जा पुलिस ने 2 बाल अपचारियों को पकड़ विधिक कार्रवाई की।

चिंता:किताब, लैपटॉप की जगह क्राइम की तरफ बढ़ रहे युवा हाथ!

यूपी के बुलंदशहर जनपद में टीन एजर्स क्रिमिनल्स और बाल अपचारियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन कम समय में जल्दी मालदार बनने, महंगे शौक पूरे करने, लवर को घुमाने चाहे आदि जो भी वजह हो, लेकिन ये चिंता का विषय है कि आखिर टीन एजर्स जरायम की दुनिया में क्यों कदम रख रहे है, यही नहीं टीन एजर्स और बाल अपचारियों को क्रिमिनल बनने से रोकने के लिए भी आवश्यक कदम सरकार को उठाने चाहिए, भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि NGO और सामाजिक संगठनों को इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। पूर्व में जनपद के अलग अलग थानों की पुलिस द्वारा दो दर्जन से अधिक टीन एजर्स और नाबालिगों को क्राइम केस में पुलिस गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर चुकी हैं।

इन पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि गांव फरमान (24) पुत्र इकरामुद्दीन, अफजाल (22) पुत्र उमर मोहम्मद, फरदीन (22) पुत्र जहीर निवासीगण भमरा, आमिर (21) पुत्र इमरान निवासी बड़खल हरियाणा को 2/3 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप करने पर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। चारों पर संगठित हो स्कूलों, मकानों, दुकानों में कुमल आदि कर चोरी करने के दो दो मामले दर्ज है। 2024 में ये चारों क्राइम की दुनिया में आए, गुलावठी पुलिस द्वारा चारों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था, वर्तमान में चारों जमानत पर जेल से बाहर है।



Admin 2

Admin 2

Next Story