×

Bulandshahr News: कैमरे में कैद ये चैन स्नैचर्स है वांटेड, गुलावटी पुलिस कर रही तलाश

Bulandshahr News: 24 दिसंबर 2024 को गुलावटी में भगवान श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई थी। पुलिस सुरक्षा घेरे में निकली रथ यात्रा में 5 महिला श्रद्धालुओं की चैन स्नैचर्स ने चैन उड़ा दी।

Sandeep Tayal
Published on: 30 Dec 2024 11:34 AM IST
Bulandshahr News: कैमरे में कैद ये चैन स्नैचर्स है वांटेड, गुलावटी पुलिस कर रही तलाश
X

चैन स्नैचर्स   (photo: social media ) 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावटी पुलिस को अब चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले इन संदिग्ध चैन स्नैचर्स की तलाश है, जो श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे में कैद हुए है। आयोजकों ने एक संदिग्ध चैन स्नेचर को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले किया था, तब पकड़े गए युवक ने खुद को मुस्लिम बताया तो खुलासा हुआ कि 4 मुस्लिम युवक एक महिला गले में पटका पहनकर श्री जगन्नाथ यात्रा में घुसे और फिर एक-एक कर 5 महिला श्रद्धालुओं के गले से चैन उड़ा फरार हो गए।

गले में पटका डाल रथ यात्रा में घुसे थे गैर संप्रदाय के युवक

दरअसल, 24 दिसंबर 2024 को गुलावटी में भगवान श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई थी। पुलिस सुरक्षा घेरे में निकली रथ यात्रा में 5 महिला श्रद्धालुओं की चैन स्नैचर्स ने चैन उड़ा दी। बताया कि एक संदिग्ध युवक को आयोजकों ने पकड़ थाना पुलिस के हवाले किया, नाम पता पूछने पर पता चला कि जगन्नाथ रथ यात्रा में पकड़ा गया गैर संप्रदाय का है। आयोजकों का दावा है कि रथ यात्रा की ड्रोन से रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें 3 संदिग्ध युवक श्रद्धालुओं की भीड़ में थे, गले में पटका पहना था और देखने में भी पढ़ें लिखे से प्रतीत हो रहे है। तीन युवक और एक संदिग्ध महिला के फोटो और वीडियो थाना पुलिस को दे दिए है, पुलिस अब इन संदिग्ध चैन स्नैचर्स की तलाश में जुटी है।


चैन स्नैचिंग का खुलासा तो हुआ पर चैन की बरामदगी नहीं

दरअसल रविवार को गुलावटी पुलिस ने 2 युवकों और एक महिला को गिरफ्तार कर चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासे का आरोपियों से पूछताछ के बाद दावा किया था, पुलिस आरोपियों के कब्जे से काटी गई महिला श्रद्धालुओं की चैन तो बरामद नहीं कर सकी, लेकिन एक चैन का टुकड़ा बरामद कर खुलासे का दावा जरूर कर दिया,

चैन हो बरामद नहीं तो करेंगे बाजार बंद

पुलिस के चैन स्नैचिंग की वारदात कनखुलसे के बाद पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया के नेतृत्व में पुरु तायल, रश्मि गोयल पत्नी ललित गोयल, अजय गर्ग, हरीश ज्वैलर्स, विनोद बंसल, संजीव सिंहल, हिमांशु अग्रवाल, संजीव कौशिक, सतीश चंद वर्मा,हरीश चंद रवि आदि थाने पहुंचे और चैन स्नैचिंग खुलासे पर सवाल खड़े करने लगे, महिलाओं की चैन बरामदगी की मांग की गई, हालांकि SHO सुनीता मालिक ने बताया कि पुलिस फोटो/वीडियो में दिख रहे संदिग्धों की भी तलाश में जुटी है अभी पकड़े गए गंगांक 2 सदस्य भी फरार है उन्होंने व्यापारियों को शीघ्र चैन बरामदगी का आश्वासन दिया। हालांकि व्यापारियों ने दो टूक कहा कि यदि पांचों चैन को बरामदगी नहीं हुई तो मजबूरन बाजार बंद करना पड़ेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story