×

Bulandshahr News: सीमा विवाद को लेकर गुलावठी- कपूरपुर पुलिस की हुई नोक झोंक, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र और हापुड़ जनपद के कपूरपुर थाना क्षेत्र की सीमा के निकट भंवर सिंह सैनी का शव मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस के बीच जमकर सीमा विवाद हुआ।

Sandeep Tayal
Published on: 26 Feb 2025 9:03 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र और हापुड़ जनपद के कपूरपुर थाना क्षेत्र की सीमा के निकट भंवर सिंह सैनी का शव मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस के बीच जमकर सीमा विवाद हुआ। सीमा विवाद को लेकर गुलावठी की SHO सुनीता मलिक और कपूरपुर थाने के SO अभिषेक शर्मा के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना पुलिस प्रभारियों का ये आलम तब है जब यूपी के पुलिस प्रमुख के सख्त निर्देश है कि पुलिस सीमा विवाद में न उलझे बल्कि कार्रवाई करें। हालांकि बाद में गुलावठी कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर बुलंदशहर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्राइम रिकॉर्ड कंट्रोल को सीमा विवाद

बुधवार को एक अधेड़ का शव धौलाना रोड पर सिरोधन गांव के निकट रूई की टाल में मिला, मामले की जानकारी पाकर गुलावठी और कपूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक स्थानीय नेताओं और लोगों की मौजूदगी में दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद के चलते किसी ने भी शव को हाथ नहीं लगाया। बाद में कपूरपुर थाने के SO अभिषेक शर्मा और गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक भी मौके पर पहुंच गई, दोनों के बीच सीमा विवाद को लेकर ऐसी नोक झोंक हुई कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में कपूर के SO अभिषेक शर्मा बोलते दिख रहे हैं कि हॉस्पिटल तक सिरोधन है। सड़क के इस तरफ का क्षेत्र कपूरपुर में आता है और दूसरी तरफ का क्षेत्र गुलावठी में आता है। यहां के वाशिंदों से पूछा जा सकता है उनकी आईडी देखे। काफी देर की जद्दोजहद के बाद गुलावठी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया। दरअसल क्राइम रिकॉर्ड कंट्रोल करने के लिए ही ऐसे सीमा विवाद होते है।

हत्या और हादसे की जांच में जुटी पुलिस

गुलावठी की SHO सुनीता मलिक ने बताया कि मृतक की गर्दन पर कील और सिर पर चोट चेहरे पर सूजन के निशान है। हादसे में मौत की आशंका है। हालांकि परिजन हत्या किए जाने की आशंका जाता रहे हैं। परिजनों का दावा है कि मंगलवार को घर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। पुलिस हत्या और हादसे की जांच में जुटी है।पुलिस अब घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगालेगी।

बेटे और पत्नी ने की शिनाख्त

गुलावठी में मृतक के पुत्र ने भंवर सिंह सैनी के रूप में शव की शिनाख्त की थी जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया, बाद में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों ने शव भंवर सिंह सैनी का न होने की बात कही, हालांकि जब पुलिस ने DNA टेस्ट कराए जाने को बात कही। बाद में मृतक की पत्नी ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह भी थाने पर पहुंच गई। CO ने बताया कि बेटे संदीप और पत्नी केला देवी ने शव की शिनाख्त भंवर सिंह सैनी पुत्र स्व: राम प्रसाद सैनी निवासी गुलावठी के रूप में की है। पुलिस हत्या और हादसे की पड़ताल में जुटी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story