TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: नशीली चाय पिला नगदी उड़ाने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, ₹ 5 लाख बरामद
Bulandshahr Crime News: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 6.5 लाख रुपए उड़ाने की वारदात छानबीन में पुलिस जुटी थी।
Bulandshahr News in Hindi: यूपी के बुलंदशहर जनपद की गुलावटी पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को नशीली चाय पिलाकर लूटपाट करने वाले जहर खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, SSP श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शाहिद और नाजिम ने साढ़े छह लाख रुपये गायब कर दिए थे जिनमें से अभी तक ₹ 5.11 लाख की बरामदगी हो चुकी है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
जानिए क्या था पूरा मामला
गुलजार पुत्र इकराम निवासी ग्राम सौदत थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ सोनपरी मिल कुमेर भरतपुर राजस्थान से आइसर कैन्टर में खल लेकर गुलावठी में विकास ट्रेडिंग कंपनी पर आया था, खल की बोरियां अनलोड होने के दौरान एक लडका उसके पास चाय लेकर आया और बोला चाय पी लो लाला जी ने भेजी है। जिसे पीने के बाद वह खल की गाडी उतारकर जैसे ही थोडी दूर चला तो चालक बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो कैन्टर छपरावत स्टेशन के पास सूनसान जगह पर खडा था तथा उसमें से लगभद 6.5 लाख रुपये गायब थे। मामले को लेकर चालक ने थाना गुलावठी पर रिपोर्ट दर्ज कराई
गुलावटी पुलिस ने ऐसे खोला ब्लाइंड केस
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 6.5 लाख रुपए उड़ाने की वारदात छानबीन में पुलिस जुटी थी। ब्लाइंड केस को खोलने के लिए गुलावटी प्रभारी निरीक्षक सुनीता मालिक और उनकी टीम ने 80 CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला, साथ ही वैज्ञानिक तरीकों का भी इस्तेमाल किया, जिसके बाद पुलिस शातिर बदमाशों को चिन्हित कर ब्लाइंड केस का खुलासा कर सकी। SSP ने बताया कि गुलावटी पुलिस ने शाहिद पुत्र खिजर निवासी ग्राम हाजीपुर भटौला थाना खुर्जा देहात, नाजिम पुत्र मेहरबान निवासी भट्टा कालोनी मस्जिद के पास निकट नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से
₹ 2,35,000 की नकदी और बाइक बरामद की है, जबकि शातिरों द्वारा उड़ाई गई नगदी में से
₹ 2. 2,66,000 बैंक खाते में जमा करा दिए गए जिन्हें पुलिस ने होल्ड करा खाते को फ्रीज करा।दिया है। पूर्व में कैंटर के परिचालक से भी ₹10000 बरामद कर उसे जेल भेजा जा चुका है।
परिचालक से सांठ गांठ कर दिया वारदात को अंजाम
SSP ने गिरफ्तार शातिर बदमाशों से पूछताछ के बाद बताया कि 1.01.2025 को धौलाना रोड गुलावठी पर एक कैन्टर से खल खाली हो रही थी तभी उन्होने कैंटर के कन्डैक्टर से साठगांठ कर ली थी मौका देखकर कैन्टर के ड्राईवर को नशीली चाय पिला दी। कुछ दूरी पर चलने के बाद चालक अचेत होने लगा, उसने कैंटर को सड़क किनारे लगा दिया, पीछे पीछे आ रहे जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने कैंटर से नगदी उड़ा ली और कैंटर को सड़क किनारे खड़ा छोड़कर फरार हो गए थे।