TRENDING TAGS :
Bulandshahr News : हनी ट्रैप गैंग चला रहा होमगार्ड नफीस गिरफ्तार, महिला सहित 5 पर एफआईआर
Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर में एक होम गार्ड द्वारा हनी ट्रैप गैंग चलाने का खुलासा हुआ हैं।
Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर में एक होम गार्ड द्वारा हनी ट्रैप गैंग चलाने का खुलासा हुआ हैं। खुर्जा के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि युवक को अलीगढ़ की महिला के साथ मिलकर जाल में फंसाकर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी और 5 लाख रुपए की मांग की। यही नहीं, पीड़ित ने कार से अलीगढ़ ले जाकर ATM से 10,000 रुपए वसूलने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी होम गार्ड नफीस को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला सहित अन्य 4 आरोपी फरार हैं।
जनपद बुलंदशहर की कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी एक युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि होम गार्ड और उसकी महिला मित्र आदि ने मिलकर उसे हनी ट्रैप का शिकार बना लिया। पीड़ित का दावा है कि 18 अक्टूबर 2024 को एक नंबर से एक महिला का मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि वह उसे पहचानती है। मैसेज भेजने वाली महिला ने युवक के फोन पर अपना एक फोटो भेजा। इसके बाद युवक और महिला के बीच सामान्य बाते होने लगी।
पीड़ित ने बताया कि वह समझ नहीं पा रहा था कि ये क्या हो रहा है। इसके बाद पुनः महिला का मैसेज आया कि वह बुलन्दशहर आ रही है। जिस पर पीड़ित ने अगले दिन मिलने की बात कही। 22 अक्टूबर, 2024 को महिला भूड़ चौराहा बुलन्दशहर में मिली। महिला ने अपना नाम चांदनी बताया है। इसके बाद चाँदनी युवक की स्कूटी पर बैठकर आरटीओ आफिस के पास एक रेस्टोरन्ट में गयी। रेस्टोरन्ट में खाना खाने के बाद एमएमआर मॉल लेकर गयी।
पीड़ित का दावा है कि चांदनी ने एमएमआर मॉल में उसके नाम पर एक रूम बुक करा रखा था। रूम में कुछ देर बैठने और बातें करने के बाद दोनों बाहर निकले। बाहर निकलते ही दरोगा की वर्दी पहने होम गार्ड मोहम्मद नफीस (निवासी गांव कलंदरगढ़ी थाना खुर्जा नगर), अली मोहम्मद, जान मोहम्मद उर्फ जानू निवासी गांव रोहिन्दा थाना अरनिया और एक अन्य व्यक्ति मिला, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और रेप केस में फंसाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद अपनी कार में बैठाकर अलीगढ की ओर गभाना ले गए।
पीड़ित युवक का आरोप है कि दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का डर दिखाकर 5 लाख रुपए की डिमांड की, जिस पर पीड़ित ने रुपए नहीं होने की बात कही। आरोपियों ने पीड़ित के फोन से उसके पिता से बात करायी, साथ ही उक्त लोग उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर अलीगढ़ लेकर गए। जहां उन्होने उसके एटीएम कार्ड से दस हजार रुपए निकलवाए और ले लिए। इसके बाद उसे रात में 11 बजे छोड़ा गया।
खुर्जा पुलिस होम गार्ड को भेजेगी जेल, 4 फरार
खुर्जा के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हनी ट्रैप केस का आरोपी होम गार्ड मोहम्मद नफीस खुर्जा कोतवाली में तैनात था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर पुलिस दबिशें दे रही है। शीघ्र फरार आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।