TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News: पत्नी पीड़ित पति का फेसबुक लाइव, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी की मांगी फांसी

Bulandshahr News: पीड़ित युवक ने अपनी और अपने बच्चों की आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है और उसे फांसी की सजा की मांग की है।

Sandeep Tayal
Published on: 1 Nov 2024 9:25 AM IST
Bulandshahr News: पत्नी पीड़ित पति का फेसबुक लाइव, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी की मांगी फांसी
X

पत्नी पीड़ित पति का फेस बुक लाइव, पिता-पुत्र की मौत  (photo: social media )

Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक युवक ने महज इसीलिए अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद जहर खाकर जान दे दी क्यों कि 7 माह से मायके में रह रही पत्नी ने दीपावली पर भी ससुराल जाने से इंकार कर दिया था। पत्नी पीड़ित पति ने अपनी वेदना का फेसबुक लाइव किया और पत्नी को आत्म हत्या के लिए दोषी बताते हुए फांसी की मांग की और फिर मासूम बेटे संग विषाक्त पदार्थ का सेवन कर कार में ही आत्म हत्या कर ली। हालांकि अनूपशहर के सीओ ने दावा किया है कि मामले की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी पीड़ित पति बोला.. मेरी पत्नी को फांसी की सजा हो

आत्महत्या करने से पहले पुनीत ने कार में अपने दोनों बेटों के साथ बैठकर किए फेस बुक लाइव में युवक ने कहा कि नमस्ते सर, दो मेरे मासूम बेटे यह सो रहे हैं उनकी मां अपने घर पर रह रही है रात गाड़ी की पेमेंट के 25-26000 रुपए भी निकाल लिए, गाड़ी का शीशा फोड़ दिया, जीवन में बहुत दुखी हूं, मुझसे कह दिया मेरे लिए सब मर गए हैं, बच्चों को ले जाओ, मेरी पत्नी को मेरी और बच्चों की कोई परवाह नहीं है, दो बार पूछने पर भी कहा कि तुम सब मेरे लिए मर गए, इन्हें ले जाओ। फेसबुक लाइव में पीड़ित युवक ने अपनी और अपने बच्चों की आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है और उसे फांसी की सजा की मांग की है। फेसबुक लाइव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दीपावली पर पत्नी - बच्चों को घर लाने के लिए ससुराल गया था युवक

दरअसल पुनीत पुत्र शेर सिंह (30) निवासी गांव जटापुर कोतवाली देहात का विवाह 4 वर्ष पूर्व अनूपशहर के गांव तेलियानगला निवासी देवदत्त की पुत्री अंशु के साथ हुआ था। विवाह के बाद विराट एवं युवराज दो पुत्र हुए, पुनीत कार ड्राइविंग कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया गया कि पति और पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। नाराज होकर पत्नी अंशु दोनो पुत्रों को अपने साथ लेकर मायके चली गई और वहीं रहने लगी। इसी बीच कई बार पति ने पत्नी को मनाने का प्रयास किया किन्तु पत्नी नही मानी। सोमवार शाम को पुनीत अपनी ससुराल गांव तेलिया नगला पहुंचा और दीपावली पर अपने घर चलने के लिए मनाने लगा , सोमवार को रात मे रुकने के बाद उसने पत्नी को समझाते हुए अपने साथ घर चलने की बात कही। किन्तु पत्नी ने घर चलने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पति मौका देख दोनों बच्चों को अपने साथ कार में बैठाकर ले गया। परिजनों द्वारा तीनों को काफी तलाश किया किन्तु कुछ भी पता नहीं चल सका। बुधवार शाम को पुनीत और उसका डेढ़ साल का छोटा बेटा गंभीर हालत में तेलिया नगला गांव के बाहर खड़ी कार मिले, दोनो को अनूपशहर के CHC ले जाया गया जहां दोनों को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया, 3 साल का बड़ा बेटा सुरक्षित था जो बच गया है। बताया जाता है कि युवक ने एक ही बेटे को विषाक्त पदार्थ दिया था।

क्या बोले अधिकारी

क्षेत्राधिकार अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि युवक द्वारा अपने डेढ वर्षीय बच्चे के साथ आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story