×

Bulandshahr News: देह व्यापार की सूचना स्याना के गेस्ट हाउसों पर छापा, 3 सील, हड़कंप

Bulandshahr News: गेस्ट हाउस, कुछ OYO होटल संचालक बेखौफ हो वैश्यावृत्ति करा रहे हैं। एक गेस्ट हाउस में तो बकायदा एक वर्कर द्वारा ₹3000 घंटा की डिमांड करने का खबर वायरल हो रहा है।

Sandeep Tayal
Published on: 2 Dec 2024 9:24 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 9:47 PM IST)
Bulandahahr News ( Pic- Newstrack)
X

Bulandahahr News ( Pic- Newstrack)

Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर में भी सैक्स वर्कर्स ने पैर पसारने शुरू कर दिए है, बाकायदा गेस्ट हाउस, कुछ OYO होटल संचालक बेखौफ हो वैश्यावृत्ति करा रहे हैं। एक गेस्ट हाउस में तो बकायदा एक वर्कर द्वारा ₹3000 घंटा की डिमांड करने का खबर वायरल हो रहा है। हालांकि स्याना के SDM और CO ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर 3 गेस्ट हाउस को सील कर जांच शुरू कर दी है। जनपद के अलग अलग कस्बों में चल रहे इस धंधे के संचालकों में हड़कंप मचा है। हालांकि छापेमारी में कोई सैक्स वर्कर टीम के हाथ नहीं लगी, लेकिन सूत्रों की माने तो छापे की भनक कुछ गेस्ट हाउस संचालकों को पहले ही लग गई थी, जिसके कारण कई लोग अपने गेस्ट हाउस पर ताला लटकाकर और लाइटें बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए थे।

1 घंटे का ₹3000 लूंगी: वीडियो वायरल

जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है दावा किया जा रहा है कि स्याना के एक गेस्ट हाउस का है, खबर वीडियो में सैक्स वर्कर और उसका दलाल दोनों दिख रहे है, बाकायदा 1 घंटे का ₹3000 रेट बताया जा रहा है, यही नहीं सैक्स वर्कर यहां तक दावा कर रही है कि मैं 1घंटे से पहले ही निकल आई हूँ अभी 1 घंटा भी नहीं हुआ है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह सैक्स वर्कर कस्बों में अपना धंधा चला रही है ।

सैक्स वर्कर्स की कमाई की भी होती है बंदरबांट

ऐसा कहना अतिशयोक्ति होगी कि इलाके में चलने वाले इस तरह के गलत गोरखधंधों की जानकारी थाना पुलिस को न हो, सैक्स वर्कर्स और सैक्स वर्कर्स के दलाल खुले आम दावा करते है कि ₹3000 घंटा की कमाई में से कई लोगों को हिस्सा देना पड़ता है। काया कष्ट सहन कर दूसरों की तृप्ति करते हैं, लेकिन हमारे काया कष्ट की कमाई कई जगह बट जाती है।

वीडियो वायरल होने के बाद जागा स्याना का पुलिस प्रशासन

जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना में देर रात प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने महिला पुलिस के साथ होटल और गेस्ट हाउस पर छापेमार कार्रवाई की। एसडीम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप सिंह, नायब तहसीलदार बालेश्वर सिंह , कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा भारी पुलिस बल लेकर नगर में संचालित होटलों में पहुंचे। अलग-अलग नाम से खोले गए होटलों में वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा चलने की खबर पर छापेमारी की गई। रविवार की देर रात प्रशासनिक अधिकारियों ने एक गेस्ट हाउस सहित तीन होटल सील कर दिए। बता दे कि होटल और गेस्ट हाउस पर छापेमार कार्रवाई सैक्स वर्कर के खबर के वायरल होने के बाद हुई है।

बिना परमिशन के संचालित किया जा रहे थे होटल

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि बिना परमिशन होटल/गेस्ट हाउस संचालित किए जा रहे थे। होटल में गलत काम होने की शिकायतें भी मिल रही थी। एसडीएम ने बताया कि अभी तक तीन होटल सील कर दिए गए हैं। अन्य होटलों के दस्तावेज भी जांचे जाएंगे। किसी को भी गलत काम नहीं करने दिया जाएगा।

पूर्व में भी वायरल हुए थे इन्हीं होटल के

पूर्व में भी इन्हीं होटल केखबर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जहां दो युवक और युवती का खबर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में कार्यवाही की बात कही थी। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कराई जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story