×

Bulandshahr News: न्यूजट्रैक की खबर का असर, महोत्सव में बालाओं के अश्लील डांस पर पुलिस का छापा

Bulandshahr News: ASP ने ठेकेदार को अश्लील डांस शो चलाने पर FIR दर्ज कराकर कार्रवाई करने की दी चेतावनी

Sandeep Tayal
Published on: 6 April 2025 10:26 AM IST (Updated on: 6 April 2025 10:57 AM IST)
Bulandshahr News
X

Bulandshahr Police raid on dance of girls in the festival (Social Media)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर मोहत्सव 2025 में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बालाओं के अश्लील डांस करने और नोट उड़ाने के वायरल वीडियो के साथ न्यूजट्रैक ने खबर प्रसारित की तो जिम्मेदार एक्शन में आए, एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि बीती रात ठुमको की दुकान को बंद करा दिया गया। पुलिस रेड के बाद वहां खलबली मच गई, जिसके बाद अश्लीलता परोस रही बालाएं और उनका ठेकेदार नौ दो ग्यारह हो गए। ASP ने ठेकेदार को अश्लील ठुमको वाला वैरायटी शो चलाने पर FIR दर्ज करा विधिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे डाली है।

बालाओं को ले ठेकेदार फरार

बुलंदशहर में इन दिनों कृषि औद्योगिक सांस्कृतिक प्रदर्शनी (बुलंदशहर महोत्सव) चल रहा है। बुलंदशहर महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने भी 40 लाख रुपए दिए है।इस बार आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में VVIP लांज के अलावा अधिकांश ओपन स्टेज वाले प्रोग्रामों में अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पा रही, पिछले कई दिनों से नुमाइश में पायल संस्कृति कला मंच ऑफ दिल्ली के स्टेज पर बालाओं के अश्लील नृत्यों की वीडियो लगातार वायरल हो रही थी, वीडियो में अश्लील ठुमको पर नोट उड़ाते भी युवा दिख रहे थे, संस्कृति के नाम पर पड़ोसी जा रही अश्लीलता वाले टेंट में लोगों की भीड़ भी चोखी नजर आ रही। इस मामले की खबर को जैसे ही न्यूजट्रैक ने कल प्रसारित किया तो जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय हो गए, ASP रिजुल कुमार ने बताया कि देर रात को पुलिस ने पायल संस्कृति कला मंच ऑफ दिल्ली के वैरायटी शो पर छापा मारा और इसे बंद करा दिया।

बकायदा प्रदर्शनी और वरायटी शो के ठेकेदारों को अश्लील ठुमको की दुकान चलाने पर FIR दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की पुलिस द्वारा चेतावनी भी दी गई है। बताया जाता है कि पुलिस रेड के बाद वैरायटी शो में खलबली मच गई। ठेकेदार नृत्यांगनाओं को ले फरार हो गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story