TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में रिश्वत लेते दरोगा सुखपाल सिंह गिरफ्तार
Bulandshahr News: एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एंटी क्रप्शन टीम गिरफ्तार दरोगा से पूछताछ जुटी है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है...
Bulandshahr News Today Inspector Sukhpal Singh Arrested For Taking Bribe
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एंटी क्रप्शन मेरठ की टीम ने थाना नरोरा क्षेत्र की बैलोन चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश से रिश्वत लेते पकड़े गए है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एंटी क्रप्शन टीम गिरफ्तार दरोगा से पूछताछ जुटी है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। एंटी क्रप्शन टीम की कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हड़कंप मचा है।
हिस्ट्रीशीटर से दरोगा ले रहा था रिश्वत
भ्रष्टाचारियों पर एंटी क्रप्शन टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है। बुलंदशहर जनपद के नरौरा थाना क्षेत्र की बैलोन पुलिस चौकी पर उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे, बताया गया कि IGRS पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ललित उपाध्याय की एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी, जिसकी जांच दरोगा सुखपाल सिंह के रहे थे, आरोप है कि IGRS पर हिस्ट्रीशीटर के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹20000 की डिमांड की गई लेकिन बार बार टालने के बाद जब दरोगा ने हिस्ट्रीशीटर को उसके खिलाफ रिपोर्ट लगाने की धमकी दी तो वो रिश्वत की रकम देने को तैयार हो गया। बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने एंटीकरप्शन टीम मेरठ से संपर्क किया जिसके बाद केमिकलयुक्त 500 रुपए के नोट देकर हिस्ट्रीशीटर को भेजा गया, जैसे ही दरोगा जी ने रिश्वत की रकम ली तो पीछे से आई एंटी क्रिप्टियनकी टीम ने दरोगा सुखपाल सिंह को धर दबोचा। दरोगा के हाथ पानी भरे कांच के ग्लास में डलवाए गए तो पानी का रंग गुलाबी हो गया, ये देखते ही रिश्वतखोर दरोगा पीला पड़ गया। एंटी क्रप्शन टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद की है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर सरकार काम कर रही है, एंटी क्रप्शन टीम मेरठ के निरीक्षक मामले की जांच और विधिक कार्रवाई में जुट है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।