TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPS श्लोक कुमार का एक्शन, अहमदगढ़ थाने के लापरवाह दरोगा और कांस्टेबल लाइन हाजिर

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में न्यूजट्रैक की खबर का त्वरित असर हुआ है, खबर प्रसारित होने के बाद बुलंदशहर के SSP श्लोक कुमार तुरंत एक्शन में आ गए है।

Sandeep Kumar tayal
Published on: 11 Nov 2024 12:39 PM IST
IPS श्लोक कुमार का एक्शन
X

IPS श्लोक कुमार का एक्शन

Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में न्यूजट्रैक की खबर का त्वरित असर हुआ है, खबर प्रसारित होने के बाद बुलंदशहर के SSP श्लोक कुमार एक्शन में आ गए और अहमदगढ़ थाने में तैनात दरोगा सौरभ कुमार व कांस्टेबल आशु कुमार को लाइन हाजिर कर दिया, बता दें कि 8 नवंबर को दबंगों की पिटाई से घायल हुई महिला सुनीता को लेकर उसका पति अहमदगढ़ थाने पहुंचा था, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने न तो पीड़ित की रिपोर्ट ही दर्ज की और न ही मैडिकल कराकर उपचार को भेजा, थाना पुलिस की ये लापरवाही महिला की मौत का सबब बन गई, पीड़िता के पति ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए जिसकी खबर को न्यूज ट्रैक ने प्रमुखता से ट्वीट कर प्रसारित किया तो SSP श्लोक कुमार ने प्रारंभिक जांच के बाद 2 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पीड़ित परिवार की FIR भी दर्ज कर ली गई और 2 आरोपी महिलाओं को भी हिरासत में ले लिया गया।

जानिए क्या था मामला

ओंकार निवासी अहमदगढ़ का कहना है कि 8 नवंबर 2024 को सिंगाड़े तोड़ने के दौरान दबंग ने अपने परिवारजनों के साथ उसकी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर धमकी दे फरार हो गए थे, घटना के बाद घायल पत्नी को लेकर अहमद गढ़ थाने गया था जहां मौजूद एक वर्दी धारी ने कहा..अभी तो जिंदा है ये, मरी नहीं, यही नहीं घायल महिला के पति का आरोप है कि थाना पुलिस ने न तो उसकी FIR लिखी, और न हीं घायल पत्नी का मैडिकल कराकर उपचार करना मुनासिब समझा, थाना पुलिस की यही लापरवाही घायल सुनीता की मौत का सबब बन गई, 9 नवंबर को

दबंगों के हमले में घायल महिला की मौत हो गई

दरअसल सुनीता के पति का कहना है कि अहमदगढ़ थाने में जब वह अपनी पत्नी सुनीता को घायल अवस्था में लेकर पहुंचा था तो यदि मौजूद पुलिस कर्मी उसकी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल भेज देते तो शायद बच जाती। पीड़ित का दावा था कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा जा सकता है। बता दें कि थाना पुलिस ने प्रकरण को लेकर पहले अनभिज्ञता जताई थी जब मामला थाने को सीसीटीवी फुटेज तक पहुंचा तो थाना पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई, पूरे प्रकरण को न्यूजट्रैक ने ट्वीट कर प्रसारित किया और एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देख कार्रवाई की।

SSP के एक्शन के बाद हुई कार्रवाई, FIR

अहमदगढ़ थाना पुलिस की लापरवाही को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार एक्शन मोड में आ गए और मामले की प्रारंभिक जांच के बाद अहमदगढ़ थाने पर तैनात दरोगा सौरभ कुमार और कांस्टेबल आशु कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।शिकारपुर के सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के पति ओंकार की तहरीर के आधार पर मंजू, कीर्ति और चमन के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, 2 नामजद महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एक आरोपी नाबालिग है । पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story