Bulandshahr: रोजगार मेले में 156 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, बीजेपी विधायक ने दिए अपॉइंटमेंट लेटर

Bulandshahr News: बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने बताया कि विभिन्न कंपनियों ने 156 अभ्यर्थियों को चयन किया है, जिन्हे प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिली। 156 शिक्षित बेरोजगारों को उनके अपॉइंट मेंट लेटर भाजपा विधायक ने दिए।

Sandeep Tayal
Published on: 3 Jan 2024 1:43 PM GMT
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News (Pic:Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर में स्थित डीपीबीएस कॉलेज में उ.प्र कौशल विकास मिशन, राजकीय आईआईटी के संयुक्त तत्वावधान में पं. दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। भाजपा विधायक संजय शर्मा ने बताया कि विभिन्न कंपनियों ने 156 अभ्यर्थियों को चयन किया है, जिन्हे प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिली। 156 शिक्षित बेरोजगारों को उनके अपॉइंट मेंट लेटर भाजपा विधायक ने दिए।

रोजगार मेले में मिली बेरोजगारों को नौकरी

जनपद के अनूपशहर में पं.दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत उ.प्र कौशल विकास मिशन, राजकीय आईआईटी द्वारा रोजगार मेला का शुभारंभ विधायक संजय शर्मा, जिला नोडल अधिकारी राजीव कुमार, प्राचार्य डॉ.जीके सिंह ने मां सरस्वती जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण कराकर सरकार द्वारा स्वरोजगार व रोजगार के अवसर प्रदान कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी युवाओं से मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड करने की अपील कर कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नमो एप से प्राप्त हो सकेगी।

रोजगार मेला में 6 कंपनियों ने भाग लिया। मेला में 325 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें 156 अभ्यर्थियों को चयनित कर अतिथियों द्वारा सभी को ऑफर लेटर देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने रोजगार मेला आयोजित करने के उद्देश्य की जानकारी देकर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट प्रभारी नरेश चंद शर्मा ने किया। इस मौके पर एमआईएस की मैनेजर तनु शर्मा, शिवम चौधरी, विनीत बंसल, कुमारी मधुलिका, आकाश आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story