TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: बुलंदशहर में न्यूजट्रैक की खबर का त्वरित असर..वेलकम गर्ल का दरिंदा जुनेद गिरफ्तार
Bulandahahr News: सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी जुनैद को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। जब कि फरार 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही है।
Bulandshahr News (Image From Social Media)
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्रीन पैलेस बैंकेट हाल में आई वेलकम गर्ल के साथ रेप की कोशिश करने का समाचार जैसे ही न्यूजट्रैक पर प्रसारित हुआ, इलाका पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, चंद घंटे में पुलिस ने जुनैद को पकड़ लिया, सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी जुनैद को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। जब कि फरार 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही है।
जानिए क्या था पूरा मामला
जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में ग्राम ऐचना में स्थित ग्रीन पैलेस बैंकेट हाल में 26 फरवरी की रात को आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में अनूपशहर से आई एक वेलकम गर्ल के साथ दरिंदगी की कोशिश की गई। वेलकम गर्ल ने दरिंदे के चंगुल से छुटकर अंधेरी रात में बैंकेट हाल के पीछे खाई में छुपकर बमुश्किल आबरू बचाई।
यही नहीं पीड़िता को मर्डर करने तक की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत परजुनैद पुत्र शाहिद निवासी अकबरपुर, सुहैल पुत्र अशरफ निवासी मोहम्मदपुर और साजेब निवासी ऊपर कोट बुलंदशहर के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,3(5) और 351(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
जुनेद बोला..की थी दरिंदगी की कोशिश! मुझे माफ कर दो
गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है उसके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है आरोपी से पूछताछ के बाद SHO ने बताया कि आरोपी ने वेलकम गर्ल के साथ रेप की कोशिश की आरोप को स्वीकारा है। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी माफी मांगने लगा था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज रही है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर पुलिस दबिशें दे रही है।
मैरिज होम संचालक की भूमिका संदिग्ध
दरअसल ऐसे आयोजनों में बाहर से आने वाले कलाकार, वेलकम गर्ल आदि की सुरक्षा का दायित्व मैरिज होम के संचालक तब तक होता है जब तक वो उसके मैरिज होम में है, लेकिन वेलकम गर्ल से दरिंदगी की कोशिश की इस मामले में ग्रीन पैलेस बैंकेट हाल के संचालक साजिद की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। पीड़िता की माने तो जब दरिंदे के चंगुल से वो आबरू बचाने के लिए छुटकर भागी तो उसने मदद की लिए मैरिज होम संचालक को 2 बार फोन किया, दोनों बार काल रिसीव हुई मगर निरुत्तर रही, बाद में स्विच ऑफ कर दिया गया। यदि मैरिज होम संचालक पीड़िता को मदद को पहुंच जाता तो शायद वेलकम गर्ल को अंधेरी रात में खाई में छुपकर रात न बितानी पड़ती।