TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: पत्नी को घुमाने ले गया और फिर कर दिया कांड, पुलिस ने प्रेमिका और दोस्त के साथ भेजा जेल
Bulandshahra News: ककोड़ थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को उसकी प्रेमिका और दोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको कार भी बरामद की है।
Bulandshahra Kakod police station ( Pic- Newstrack)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में 4 दिन पूर्व पति ने प्रेमिका को पाने के लिए पत्नी को नहर में धक्का दे दिया, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने नामजदरिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद ककोड़ थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को उसकी प्रेमिका और दोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईको कार भी बरामद की है। बता दें कि कई दिन तक सुनपेडा नहर में तलाशी अभियान चलाने के बाद भी हिमांशी का शव बरामद नहीं हो सका है।
बाहर वाली का करती थी घर वाली विरोध, नहर के तेज बहाव में दे दिया धक्का
विशाल पुत्र पीतम निवासी ग्राम हसनपुर बक्सुआ थाना ककोड बुलंदशहर के साथ हिमांशी पुत्री रणजीत निवासी खानपुर थाना चोला का लगभग 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था, आरोप है कि 29/30-12-2024 की रात्रि में विशाल ने अवैध संबंधों में बाधक अपनी पत्नी हिमांशी को नहर किनारे घूमाने के बहाने ले गया और फिर नहर में धक्का दे दिया, तेज बहाव के कारण हिमांशी का कहीं पता नहीं लग सका। ककोड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने हिमांशी के पिता की तहरीर पर विशाल आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मामले की पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार किया तो हिमांशी हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी विशाल से पूछताछ के बाद उसकी प्रेमिका हेमा और दोस्त फरदीन को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हेमा को पाने के लिए पत्नी को रास्ते से हटा दिया, पुलिस ने विशाल की निशानदेही पर सुनपेडा नहर में काफी तलाश कराया लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने पत्नीहंता पति
विशाल पुत्र पीतम,
उसकी प्रेमिका हेमा पुत्री जयप्रकाश निवासी ग्राम हसनपुर बक्सुआ थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर और दोस्त फरदीन पुत्र हारून निवासी ग्राम वैर बादशाहपुर थाना ककोड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने एक ईको कार,3 मोबाइल फोन बरामद किया है।
मोहब्बत को परवान चढ़ाने को पत्नी का किया कत्ल!
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि विशाल शादी से पहले से ही गांव की हेमा से मोहब्बत करता था दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक गांव के होने के कारण दोनों की मोहब्बत परवान नहीं चढ़ सकी, अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाने के लिए विशाल ने प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर पहले साजिश रची और फिर वारदात को अंजाम दे डाला।